राजकोट: 7 साल की बच्ची से रेप नहीं कर पाया तो घायल किया, पुलिस ने दोनों पैर में गोली मारी, अब गिड़गिड़ा रहा आरोपी


accused- India TV Hindi
Image Source : X/ANI
रेप का आरोपी

गुजरात के राजकोट में एक सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी का पुलिस हाफ एनकाउंटर किया है। आरोपी के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। आरोपी ने हिरासत से भागने के लिए पुलिस पर धारदार हथियार से हमला किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो आरोपी के दोनों पैरों में लगी हैं। आरोपी के हमले में एक हेड कॉंस्टेबल जख्मी हुए हैं। ये एनकाउंटर उस वक्त हुआ, जब पुलिस पंचनामे के लिए आरोपी को घटनास्थल पर लेकर जा रही थी। उसी दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला किया।

4 दिसंबर को राजकोट के जसदान में अटकोट इलाके के पास आरोपी ने एक श्रमिक की 7 साल का बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की। दुष्कर्म में विफल होने के बाद आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट पहुंचाई। पुलिस ने दस टीमें बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है और उसी खेत के बगल में काम करता है, जहां पीड़ित बच्ची के परिजन काम करते हैं। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस से माफी मांग रहा आरोपी

कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, हॉफ एनकाउंटर के बाद आरोपी पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहा है। उसने कहा, “मेरे से भूल हो गई है, दोबारा कभी भूल नहीं करुंगा। गुजरात में कभी आएंगे भी नहीं, देखेंगे भी नहीं। माफ कर दो, हाथ जोड़ू तुम्हारा।”

पुलिस ने क्या कहा?

राजकोट रूरल पुलिस ने जसदन रेप और मारपीट केस के आरोपी को पुलिस के साथ एनकाउंटर में दोनों पैरों में गोली लगी। इस केस में एक नाबालिग लड़की शामिल थी। राजकोट रूरल पुलिस ने बताया कि वह जांच के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था।

 यह भी पढ़ें-

गुजरात में निर्भया जैसा कांड, 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत; प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

नकली किन्नर बनकर शादी में नेग लेने पहुंचे, असली किन्नरों ने नग्न कर जमकर पीटा; VIDEO आया सामने

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *