15 से 18 दिसंबर तक 3 देशों की यात्रा पर PM मोदी, पहली बार करेंगे इस देश का दौरा


Narendra Modi December 2025 trip, India Jordan Ethiopia Oman relations- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 दिसंबर 2025 तक 3 देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरान वे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे। यात्रा के पहले पड़ाव में पीएम मोदी जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह द्वितीय बिन अल हुसैन के न्योते पर 15-16 दिसंबर को जॉर्डन जाएंगे। वहां वे शाह अब्दुल्लाह द्वितीय से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के पूरे रिश्तों की समीक्षा करेंगे। यह यात्रा भारत-जॉर्डन राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के मौके पर हो रही है। इस अवसर पर दोनों देश अपने द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने, नए सहयोग के रास्ते तलाशने और क्षेत्र में अमन, खुशहाली, सुरक्षा व स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे।

पहली बार इथियोपिया जाएंगे पीएम मोदी

यात्रा के दूसरे पड़ाव में पीएम मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबिय अहमद अली के निमंत्रण पर 16-17 दिसंबर को इथियोपिया की राजकीय यात्रा करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का इथियोपिया का पहला दौरा होगा। वे डॉ. अबिय अहमद अली से विस्तृत बातचीत करेंगे और भारत-इथियोपिया के सभी द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। ग्लोबल साउथ के साझेदार के तौर पर यह यात्रा दोनों देशों की दोस्ती और सहयोग को और गहरा करने का संदेश देगी। वहीं, यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के न्योते पर प्रधानमंत्री 17-18 दिसंबर को सल्तनत ऑफ ओमान जाएंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का ओमान का दूसरा दौरा होगा। 

2023 में भारत आए थे ओमान के सुल्तान

बता दें कि भारत और ओमान के बीच सदियों पुराने दोस्ती के रिश्ते, व्यापारिक संबंध और जन-जन के मजबूत संपर्क हैं। दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। यह यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने का भी प्रतीक है। दिसंबर 2023 में ओमान के सुल्तान की भारत यात्रा के बाद पीएम मोदी यह दौरा कर रहे हैं। इस दौरान व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, तकनीक, कृषि और संस्कृति समेत सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी की पूरी समीक्षा होगी। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों नेता अपने विचार साझा करेंगे। माना जा रहा है कि तीन देशों की यह छोटी लेकिन अहम यात्रा भारत की पड़ोस और विस्तारित पड़ोस नीति को मजबूती देगी।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *