”EVM पर भरोसा नहीं तो इस्तीफा दें और बैलेट पेपर से लड़ें चुनाव”, केशव मौर्य का अखिलेश को चैलेंज


Keshav Maurya Challenges Akhilesh- India TV Hindi
Image Source : PTI
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दी चुनौती।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और BJP के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर उन्हें ईवीएम पर विश्वास नहीं है तो लोकसभा से इस्तीफा दे दें और फिर बैलेट पेपर से चुनाव लड़ने की अपील कर सकते हैं। केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है। सियासी गलियारों में अब केशव प्रसाद मौर्य की इस चुनौती के जवाब का इंतजार हो रहा है।

मौर्य ने राहुल-अखिलेश पर साधा निशाना

बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और सपा की तरफ से ईवीएम की विश्वसनीयता पर लगातार की जाने वाली बयानबाजी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, “यदि कांग्रेस, सपा एंड कंपनी को ईवीएम पर भरोसा नहीं है, तो उनके प्रमुख नेता मसलन राहुल गांधी, अखिलेश यादव और उनके परिवार लोकसभा से इस्तीफा देकर निर्वाचन आयोग से अपील कर सकते हैं कि उनका पुनर्निर्वाचन उत्तर प्रदेश में मतपत्र से करा दिया जाए।”

घुसपैठियों के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “इस कदम से जनता के सामने उनकी असली राजनीतिक हैसियत का पता बिहार के तेजस्वी यादव की तरह चल जाएगा।” उपमुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में ये भी लिखा कि अवैध घुसपैठियों को देश से निकालने की बात सुनते ही तुष्टिकरण के लेप में लिपटे कांग्रेसी नेता संसद को छोड़कर भाग जाते हैं।

कांग्रेस ने किया था संबोधन का बायकॉट

गौरतलब है कि हाल में जब चुनावी सुधारों के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में संबोधन कर रहे थे तब कांग्रेस नेता लोकसभा से निकल गए थे। उन्होंने शाह का पूरा भाषण नहीं सुना और सदन से बाहर चले गए थे।

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- अमेरिका में बसने का सुनहरा मौका! क्या है गोल्ड कार्ड? कीमत, डेडलाइन और आवेदन का तरीका जानें

अपराधी कहीं भी हो, छुपकर नहीं रह सकता…7 रंगों की मदद से कैसे ढूंढता है इंटरपोल? जान लीजिए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *