
अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा।
हैदराबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर वोटर लिस्ट के SIR के बहाने एनआरसी का काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘‘घपलेबाजी’’ करके इलेक्शन जीतने के लिए एसआईआर करवा रही है। बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार (13 दिसंबर) को हैदराबाद में विजन इंडिया एआई समिट के बाद एसआईआर को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम वोट बनवाना है ना कि किसी का वोट काटना। किसी का वोट नहीं काटा जाना चाहिए। एसआईआर के बहाने बीजेपी सरकार NRC करवा रही है।
अखिलेश ने उठाया कंपनी के ऐप का मुद्दा
अखिलेश यादव ने दावा किया, “यूपी में 3 करोड़ लोगों का वोट काटा जा रहा है। जिस ऐप के माध्यम से मैपिंग हो रही है और उसमें जो डेटा आ रहा है, उसमें काफी अंतर है। जिस कंपनी ने बीजेपी को इलेक्टोरल बांड दिया था, एसआईआर में उसी कंपनी का मैपिंग ऐप है।”
सपा मुखिया बोले BJP क्यों करा रही SIR
सपा मुखिया ने कहा, “कंपनी को मालूम है कि डेटा कहां जा रहा है। बीजेपी घपलेबाजी करके चुनाव जीतने के लिए SIR करवा रही है।” उन्होंने आगे कहा कि देश में विभाजन नहीं, विजन की सियासत होनी चाहिए। सपा विजन की पॉलिटिक्स करना चाहती है। भारत में जो बंटवारे की सियासत हो रही है, उसे रोकना होगा।
AI पर अखिलेश यादव का बयान
वहीं, एआई का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया की टेक्नोलॉजी में बहुत बदलाव आ रहा है। उसका फायदा सभी को मिलना चाहिए। किसी के साथ जाति-धर्म का भेदभाव नहीं होना चाहिए। हम लोग चाहते हैं कुछ साल में एआई ऐसा बन जाए, जिससे भेदभाव समाप्त हो जाए।
ये भी पढ़ें-
लकड़ी चोरी पर उतरा ISIS मॉड्यूल, गड़बड़झाले पर ऐसे हुआ बड़ा खुलासा
