मेसी के प्रोग्राम का मेन ऑर्गेनाइजर अरेस्ट, दर्शकों को वापस दिलाए जाएंगे टिकट के पैसे


अर्जेंटीना के फुटबॉल...- India TV Hindi
Image Source : PTI
अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हंगामा हो गया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उस वक्त भारी हंगामा हो गया, जब अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को ठीक से नहीं देख पाने से नाराज हजारों फैंस ने विरोध शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे केस की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच, कार्यक्रम के मेन ऑर्गेनाइजर Satadru Dutta को अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही फैंस को आश्वासन दिया गया है कि उनके टिकट के पैसों को रिफंड किया जाएगा। देखें मेसी के कोलकाता आने, उसके बाद हुए हंगामे और आयोजकों के खिलाफ एक्शन का अपडेट।

पुलिस ने तोड़फोड़ से किया इनकार

पश्चिम बंगाल के ADG Law and Order जावेद शमीम ने कहा कि यह समझना जरूरी है कि हम अभी उस केस की जांच कर रहे हैं जहां समस्या पैदा हुई थी। शिकायत दर्ज हो गई है। हमें शांति बहाल करनी है, इसका पूरा ध्यान रखे रहे हैं। ट्रैफिक सामान्य है, कोई चोट या बड़ी घटना नहीं हुई है। लोगों को सुरक्षित अपने घर वापस जाना चाहिए। कोई तोड़फोड़ नहीं हुई, पूरी घटना सॉल्ट लेक स्टेडियम में ही सीमित थी।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

उन्होंने आगे कहा कि यह एक बड़ी घटना है, हम और हमारी टीम मैदान पर मौजूद है। सभी दोषियों पर कार्रवाई होगी। उनको सजा दिलाई जाएगी। सभी जरूरी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य आयोजक Satadru Dutta को हिरासत में ले लिया गया है। सभी कानूनी प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं। हम सभी प्रोग्राम्स और संबंधित चरणों की जांच कर रहे हैं।

दर्शकों के टिकट के पैसे होंगे रिफंड

ADG Law and Order जावेद शमीम ने बताया कि आयोजकों ने लिखित में पैसे वापस करने का भरोसा दिया है, हम इसकी पुष्टि करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री की तरफ से गठित एक विस्तृत समिति भी इस मामले पर विचार करेगी।

कोलकाता में क्यों भड़क गए फैंस?

पुलिस की तरफ से ये भी बताया गया कि वहां जो कुछ हुआ, उससे कुछ लोग नाराज हो गए थे। योजना ये नहीं थी कि वे फैंस की तरफ हाथ हिलाकर चले जाएंगे। सरकार ने एक समिति गठित की है और मामले की जांच कर रही है। आयोजक ने लिखित में दिया है कि बेचे गए टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। हालात नियंत्रण में हैं। कोलकाता एक इमोशनल जगह है। फैंस को उम्मीद थी कि वह खेलेंगे। मुख्य आयोजकों को पहले ही पकड़ लिया गया है। हम कार्रवाई कर रहे हैं ताकि इस बदइंतजामी के लिए आयोजकों को बिना सजा के ना छोड़ा जाए और फैंस को रिफंड मिले।

हंगामे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का बयान

इस मामले पर सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “आयोजक को अरेस्ट कर लिया गया है और इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है।”

ये भी पढ़ें- 

स्टेडियम में क्यों हुआ बड़ा बवाल? मेसी ने छोड़ा कोलकाता, देखें हंगामें की तस्वीरें

कोलकाता स्टेडियम में बवाल को लेकर सुकांता मजूमदार ने टीएमसी पर साधा निशाना, कहा- ‘टिकट की कालाबाजारी हुई’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *