Image Source : pti/ani screen grab
लियोनल मेसी 14 साल बाद तीन दिनों के GOAT India Tour के लिए भारत आए हुए हैं। इसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज था और फैंस दिग्गज फुटबॉलर की एक झलक पाने के लिए आतुर थे। मेसी 13 दिसंबर को सुबह करीब 3:00 बजे नेता जी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट पहुंचे, जहां फैंस पहले से ही मौजूद थे और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सामने देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Image Source : pti
लियोनल मेसी के साथ भारत दौरे पर लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं। जैसे ही वह कोलकाता पहुंचे, तो सुबह करीब 11:30 बजे मेसी ने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा में वह फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
Image Source : pti
इसके बाद लियोनल मेसी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे। जहां फैंस सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। जैसे ही मेसी स्टेडियम में पहुंचे। फैंस उन्हें देखकर ‘मेसी-मेसी’ देखकर चिल्लाने लगे। इसके बाद मेसी ने सभी फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया। फिर वह आयोजकों, मशहूर हस्तियों और सुरक्षा कर्मियों की भीड़ में घिर गए, जिससे गैलरी में बैठे सामान्य दर्शक एक झलक देखने के लिए तरसते रह गए। वह इसी वजह से स्टेडियम में खूब हंगामा हुआ।
Image Source : pti
फैंस को हालांकि जल्द ही एहसास हो गया कि स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी सुरक्षा और आमंत्रित मेहमानों के कड़े घेरे में हैं, जिससे वह गैलरी के बड़े हिस्सों से मुश्किल से दिखाई दे रहे थे। कई लोगों ने शिकायत की कि वह विशाल स्क्रीनों पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहे थे। फैंस की निराशा बढ़ती गई और जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि अर्जेंटीना का यह स्टार स्टेडियम का पूरा चक्कर नहीं लगाएगा तो ‘वी वांट मेसी (हमें मेसी चाहिए)’ के नारे तेज हो गए।
Image Source : pti
फिर लियोनल मेसी निर्धारित समय से ही बाहर निकल गए और उनके बाहर निकलते ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। मैदान में बोतलें और फिर प्लास्टिक की कुर्सियां भी फेंकी गईं। बैनर और होर्डिंग फाड़ दिए गए, बड़ी संख्या में सीटें तोड़ दी गईं और भीड़ ने मैदान के कुछ हिस्सों में जबरन घुसने के लिए बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की। लाउडस्पीकर पर अनाधिकृत व्यक्तियों को मैदान छोड़ने के लिए बार-बार की गई घोषणाओं का कोई असर नहीं दिखा।
Image Source : pti
लियोनल मेसी अब कोलकाता छोड़ चुके हैं और वह हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन कोलकाता में फुटबॉल फैंस के लिए जो दिन यादगार होना चाहिए था, वह किसी बुरे सपने में बदल गया। जबकि फैंस मेसी को देखने के लिए महंगे टिकट लेकर ग्राउंड में पहुंचे थे।
