हैदराबाद में राहुल गांधी से मिले लियोनल मेसी, गिफ्ट में दी स्पेशल जर्सी, देखें VIDEO


Lionel Messi visits Hyderabad during his GOAT India tour.- India TV Hindi
Image Source : X@INCINDIA
राहुल गांधी से मिले लियोनल मेसी

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता दौरे से हुई। कोलकाता में सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के दौरान हंगामा हुआ। लेकिन देर शाम वह हैदराबाद पहुंचे। वहां राजीव गांधी स्टेडियम में मेसी ने एक एग्जीबिशन मैच में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलांगना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। पहले दिन उन्होंने कोलकाता और हैदराबाद के कार्यक्रम में शिरकत की और अब 14 दिसंबर को वह मुंबई पहुंचेंगे।

मेसी ने राहुल गांधी को गिफ्ट की जर्सी

लियोनल मेसी ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में मेसी ने राहुल गांधी को अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी गिफ्ट की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इस दौरान रेवंत रेड्डी को भी जर्सी गिफ्ट की। एग्जीबिशन मैच के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मेसी को सम्मानित किया।

मेसी ने फैंस को कहा धन्यवाद

मेसी ने एग्जीबिशन मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को हेलो। मैं इस प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सच कहूं तो, यहां आने से पहले, इस पूरे समय के दौरान, पिछले वर्ल्ड कप के दौरान मैंने बहुत कुछ देखा। हां, आपके स्नेह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत में आपके साथ ये दिन बिताना हमारे लिए सम्मान की बात है। इसलिए मैं बहुत आभारी हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।

मेसी के साथ दो और फुटबॉलर भी हैं मौजूद

मेसी के साथ इस दौरे पर उनके खास दोस्त लुइस सुआरेज और रॉड्रिगो डि पॉल भी आए हैं। सुआरेज उरुग्वे के खिलाड़ी हैं और डि पॉल अर्जेंटीना के ही हैं। करीब सवा घंटे तक चला ये कार्यक्रम बिना किसी परेशानी के पूरा हुआ, जहां फैंस ने महान फुटबॉल स्टार की एक झलक देखी और मेसी को भी हैदराबाद के फैंस का प्यार महसूस करने का मौका मिला।

मुंबई में होगा मेसी का कार्यक्रम

हैदराबाद दौरा खत्म होने के बाद अब लियोनल मेसी गोट इंडिया टूर के दूसरे दिन मुंबई में नजर आएंगे। मुंबई में वह एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच भी खेलेंगे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ स्टार प्लेयर्स के अलावा बॉलीवुड जगत के कुछ दिग्गज भी मौजूद रह सकते हैं। इसके बाद वह 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें

मेसी के ग्राउंड से जल्दी जाने के बाद फैंस हुए आगबबूला, गुस्से में फेंकी पानी की बोतलें और कुर्सियां

लियोनल मेसी को लेकर कोलकाता में हुए बवाल पर आया AIFF का बयान, फैंस से की ये अपील

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *