
जितेंद्र कुमार।
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकारों ने एंट्री ली है, जो ना तो फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं और ना ही इनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर होता है, लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी ये इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाते हैं। आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव कुछ ऐसे ही कलाकार हैं। लेकिन, क्या आप इंडस्ट्री के उस कलाकार को जानते हैं जिसने IIT खड़गपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग करके चमचमाते भविष्य और लाखों के पैकेज को ठुकराकर अभिनय की राह चुन ली। हम बात कर रहे हैं ‘पंचायत’ सीरीज के ‘सचिव जी’ यानी जितेंद्र कुमार की। आज के समय में जितेंद्र कुमार इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके हैं, लेकिन एक समय था जब उन्हें आईआईटी पासआउट होने के बाद भी कई संघर्षों का सामना करना पड़ा।
IIT पासआउट हैं जितेंद्र कुमार
जितेंद्र कुमार ने ‘पंचायत’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसी सीरीज में अपने अभिनय से खुद को साबित किया और हमेशा तारीफें बटोरीं। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के उन्होंने अपने लिए जो राह बनाई वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। लेकिन, क्या आप जानते हैं IIT पासआउट होने के बाद भी जितेंद्र कुमार के लिए अभिनय की राह आसान नहीं थी। जितेंद्र के माता-पिता भी उनके एक्टर बनने के फैसले से बिलकुल खुश नहीं थे। इसका खुलासा भी खुद जितेंद्र कुमार ने ही किया था।
एक्टिंग के फैसले से खुश नहीं थे माता-पिता
जितेंद्र कुमार ने विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जयदीप अहलावत कपिल शर्मा के चर्चित शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शिरकत की, जहां उन्होंने अपने एक्टिंग के फैसले और इस पर अपने माता-पिता के रिएक्शन का खुलासा किया। शो के दौरान कपिल शर्मा ने जितेंद्र कुमार के बारे में बात करते हुए बताया कि अभिनेता ने आईआईटी से ग्रेजुएशन किया है और फिर भी एक्टिंग की राह चुनी। कपिल ने जितेंद्र से पूछा कि उनके इस फैसले पर उनके पेरेंट्स का क्या रिएक्शन था? जिसके जवाब में जितेंद्र ने कहा- ‘मैंने जब IIT से ग्रेजुएशन के बाद इंजीनियरिंग करियर छोड़ा तो मेरे माता-पिता मेरे इस फैसले से बहुत उदास हो गए थे। वो तो अब भी मानने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, जब एक्टर के तौर पर धीरे-धीरे फेम मिलने लगा तो उन्होंने मेरी एक्टिंग को एक्सेप्ट कर लिया। मगर, अभी भी वो कभी-कभी मुझसे पूछ लेते हैं कि क्या मैं UPSC करना चाहता हूं।’
IIT खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं जितेंद्र कुमार
बता दें, जितेंद्र कुमार राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। जितेंद्र को बचपन से ही अभिनय की ओर आकर्षित होते थे और अक्सर बड़े-बड़े एक्टर्स की नकल किया करते थे। स्कूली पढ़ाई के बाद जिंतेंद्र को उनके माता-पिता ने IIT की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया। जितेंद्र ने IIT की प्रवेश परीक्षा निकाली और IIT खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने ‘हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामेटिक सोसाइटी’ में भाग लेना शुरू किया और तभी उनकी मुलाकात TVF के क्रिएटिव डायरेक्टर बिस्वपति सरकार से हुई, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई।
पंचायत सीरीज ने दिलाई पहचान
जितेंद्र ने 2014 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अब तक कई हिट फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। लेकिन, 2020 में आई चर्चित और सफल वेब सीरीज ‘पंचायत’ में सचिव जी का किरदार निभाकर जितेंद्र घर-घर में फेमस हो गए। इस वेब सीरीज में उनके साथ नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं। अब तक इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं और मेकर्स पांचवे सीजन का भी ऐलान कर चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः जब सौम्या टंडन के लिए गले की फांस बन गई खूबसूरती! 11वीं में मनचले ने भर दी थी रहमान डकैत की बेगम उल्फत की मांग
