
मोटोरोला एज 70
Motorola Edge 70 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस फोन को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हाल ही में इस फोन को यूरोप और मिडिल ईस्ट में पेश किया गया है। मोटोरोला का यह फोन तीन कलर ऑप्शन – पेनाटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पेनाटोन लिली पैड और गैजेट ग्रे में आता है। भारत में इस फोन को 50MP के तीन कैमरे और बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा।
भारत में इस दिन होगा लॉन्च
मोटोरोला ने कंफर्म किया है कि यह अल्ट्रा स्लिम फोन भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 5.99mm स्लिम होगा और दमदार फीचर्स से लैस होगा। मोटोरोला के इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ-साथ रिटेल चैनल के माध्यम से बेचा जाएगा। मोटोरोला एज 70 को भारतीय बाजार में ग्लोबल वेरिएंट के मुकाबले कुछ अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा।
Motorola Edge 70 के फीचर्स
मोटोरोला का यह फोन 6.67 इंच के pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिसका रेजलूशन 1220 x 2712 पिक्सल होगा। मोटोरोला का यह फ्लैगशिप फोन 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन IP68 और IP69 रेटिंग को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से फोन पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा।
Moto Edge 70 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और एक डेडिकेटेड 3-इन-1 लाइट सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है।
मोटोरोला के इस फोन में 4,800mAh की सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज में 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 66 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक बैकअप मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं और यह 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें –
OnePlus 15R में होगा अब तक का सबसे बड़ा सेल्फी कैमरा, कंपनी ने किया कंफर्म
नए-पुराने इन iPhones के लिए रोल आउट हुआ iOS 26.2, पूरी तरह बदल जाएगा यूजर इंटरफेस
