दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी 25 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस, कई की हालत गंभीर


नदी में पलटी स्कूल बस। - India TV Hindi
Image Source : ANI
नदी में पलटी स्कूल बस।

विदिशा: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से सामने आ रही है। यहां के जोहड़ गांव के पास एक स्कूल बस के नदी में गिरने का मामला सामने आ रहा है। स्कूल बस के नदी में गिरने से कई बच्चे घायल हो गए है। घटना के बाद मौके पर हड़कपं मच गया। आनन-फानन में किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक कई बच्चों को चोट भी लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

6 बच्चों को लाया गया अस्पताल

वहीं घटना की जानकारी देते हुए विदिशा मेडिकल कॉलेज के बीएमओ डॉ. नारायण ने कहा, “आज करीब 1.30 बजे 6 बच्चों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया गया कि 25 बच्चों को ले जा रही एक बस जाहोद नदी में गिर गई। भर्ती किए गए 6 बच्चों में से 2 को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। बाकी बच्चे लगभग ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है।”

हरियाणा में भी हादसा

बता दें कि हरियाणा के चरखी दादरी में भी इसी तरह का एक हादसा हुआ है। यहां रोडवेज बस और एक स्कूल की बस के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में 11वीं क्लास की छात्रा की मौत हो गई जबकि 18 बच्चे घायल हो गए। हादसा दादरी बिरोहड़ रोड पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक दादरी से बिरोहड़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस गुजर रही थी। इसी दौरान दूसरी ओर से प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाकों में इसकी तेज आवाज से लोग डर गए। 

यह भी पढ़ें-

”हम सरकार में आए तो निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे”, राहुल गांधी ने दी चेतावनी

“2017 के पहले यूपी में बिजली नहीं थी, क्योंकि डकैती अंधेरे में ही होती है”, CM योगी का विपक्ष पर करारा हमला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *