पाकिस्तान के खिलाफ फुस्स पटाखा साबित हुए वैभव सूर्यवंशी, नहीं चला विस्फोटक बल्लेबाजी का जादू


Vaibhav Suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : AP
वैभव सूर्यवंशी

अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान फरहान युसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे ओपनिंग करने उतरे। सभी फैंस को उम्मीद थी कि वैभव अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से प्रभावित करने में सफल होंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हुए वैभव

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत से ही दिक्कत में दिखाई दिए। उनके बल्ले से 6 गेंदों में सिर्फ पांच रन निकले, जिसमें एक चौका शामिल रहा। वह मोहम्मद सैयाम की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भी पाकिस्तान के खिलाफ वैभव ने 28 गेंदों में कुल 45 रनों की पारी खेली थी। बाकी टीमों के खिलाफ तो वैभव अच्छा करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई देते हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ लगाया था शतक

यूएई के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। तब उन्होंने 95 गेंदों में कुल 171 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल रहे थे। उनके विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 234 रनों से मुकाबला जीता था। पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे दमदार बैटिंग की आस थी, लेकिन वह बिल्कुल फुस्स पटाखा साबित हुए।

IPL में दिखाया था कमाल

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया था और अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीतने में सफल रहे थे। तब उन्होंने 7 मैचों में कुल 252 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल रहा। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रनों की पारी भी खेली थी।

यह भी पढ़ें:

IPL 2026 Auction: ऑलराउंडर कैसे बल्लेबाज के तौर पर हो गया रजिस्टर, ऐसे हुई गलती; सामने आई सच्चाई

Lionel Messi India GOAT Tour 2025: लियोनल मेसी के मुंबई में होंगे कार्यक्रम, जानें दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *