रोहतक: घने कोहरे के कारण 10-12 गाड़ियां आपस में टकराईं, 25 घायल, 2 की मौत


Accident Rohtak- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
रोहतक हादसा

हरियाणा के रोहतक में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ है। यहां लगभग 10-12 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में लगभग 25 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि गाड़ियां एक के बाद आपस में टकराती चली गईं और इनकी संख्या 12 तक पहुंच गई। घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी। इसी वजह से हादसा हुआ है। कई लोग घायल हुए हैं, जिनको पीजीआई रोहतक ले जाया गया। पुलिस मौके पर मौजूद है। पीजीआई रोहतक में 25 घायल पहुंचे हैं और दो की मौत हो गई है। घायलों का पीजीआई में इलाज चल रहा है।

हादसा खरकड़ा गांव के पास 152डी हाईवे पर हुआ। यहां धुंध के कारण दो वाहन आपस में टकराए। इसके बाद तेज रफ्तार वाहन पीछे से टकराते चले गए। धुंध के कारण ज्यादा आगे का रास्ता दिख नहीं रहा था और हाईवे में कोई भी ड्राइवर वाहन खड़े होने की उम्मीद नहीं करता। इसी वजह से सभी तेज रफ्तार में चल रहे थे। अचानक वाहन दिखने पर ब्रेक नहीं लगे और पीछे से गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं।

Rohtak Accident

Image Source : REPORTER INPUT

रोहतक हादसा

झज्जर में भी हादसा

झज्जर के रेवाड़ी रोड पर कोहरे के चलते ट्रेवलर बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा कुलाना और गुरावड़ा गांव के बीच हुआ। हादसे में बस के चालक को गंभीर चोट आई है। उसका पांव कट गया। गंभीर रूप से घायल चालक ने हादसे की आपबीती बताई। हादसे का शिकार हुई बस खाटू श्याम से बहादुरगढ़ जा रही थी। बस में 50 श्रद्धालु सवार थे। कुछ श्रद्धालुओं को मामूली छोटे लगने की खबर है। वहीं, गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

Accident

Image Source : REPORTER INPUT

ट्रक से टकराई बस

(रोहतक से सुनील कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

बॉडीबिल्डर रोहित धनखड़ हत्याकांड में एक्शन, 2 हजार KM दूर से यूं गिरफ्तार हुए 3 आरोपी

घने कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां, दादरी में जीटी रोड पर हादसा, कई जख्मी

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *