विंटर ट्रैवल के लिए बेस्ट गैजेट्स कौन-कौन से हैं, जानकर सफर बनाएं आसान


Winter Travel Gadgets- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
विंटर ट्रैवल गैजेट्स

Winter Travel Gadgets: सर्दियां पूरे शबाब पर आ चुकी हैं और घना कोहरा इसकी तस्दीक कर रहा है। सर्दियों में अब क्रिसमस और नए साल का त्योहार आने वाला है तो छुट्टियों का दौर भी चालू होने वाला है। ऐसे समय में लोग जमकर ट्रैवल करते हैं। विंटर ट्रैवल यानी सर्दियों की यात्रा गर्मियों की यात्रा से बिलकुल अलग होती है और इसके दौरान आपको कई ऐसी चीजों और गैजेट्स की जरूरत पड़ती है जो अगर साथ ना हों तो सफर मुश्किल बन सकता है। यहां हम आपको विंटर ट्रैवल (सर्दियों की यात्रा) के लिए सबसे उपयोगी और बेहतरीन गैजेट्स का सुझाव दे रहे हैं ताकि आपका सफर आरामदायक, सुरक्षित और मजेदार बना रहा। 

Portable Power Bank

ट्रैवल के दौरान जमकर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और लोकेशन एक्सेस आदि होने से फोन की बैटरी खूब तेजी से खर्च होती है तो आपको पावर बैंक की जरूरत तो अवश्य पड़ेगी। इसको ध्यान में रखकर अच्छी क्वालिटी और mAh वाला पावर बैंक जरूर साथ रखें तो बैटरी के खत्म होने का डर ही नहीं रहेगा।

Travel Gadget Organiser

चार्जर, केबल, पावर बैंक और जरूरी छोटे गैजेट्स व्यवस्थित रखने के लिए ऑर्गनाइजर जो आपकी सारी जरूरी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को एक साथ और सुरक्षित रख सकता है। 

Body Warmers Heat Pouch Pack

ये पोर्टेबल हिट पाउच पैक जो जैकेट, पैंट या शर्ट में रखने से शरीर को गर्म रखता है। ये खासकर बर्फीले मौसम में बेहद काम आएगा। इसे रीचार्ज किया जा सकता है और ये इंस्टेट तरीके से शरीर को गर्मी पहुंचाने में सफल रहता है।

Lifelong Sleeping Bag

अगर आप ट्रेकिंग या आउटडोर कैंपिंग प्लान कर रहे हैं तो ये स्लीपिंग बैग आपको रात भर गर्म रखेगा। आप इस तरह के बैग को डिकेथलॉन या ऑनलाइन मंच जैसे अमेजन आदि से भी खरीद सकते हैं। 

Travel के दौरान आराम भी बहुत जरूरी होता है तो इससे जुड़े कुछ गैजेट्स भी आपके बहुत काम आ सकते हैं। 

Premium Neck Pillow with Hoodie

लंबी यात्रा में गर्दन और हेड को आराम देने वाला हार्ड पिलो जिसमें सर्दियों में ठंडी हवा से बचाने के लिए हुडी भी है आपके विंटर ट्रेवल के लिए एक बेहरीन गैजेट हो सकता है जिसे ना चार्ज करने की जरूरत है ना ये ज्यादा जगह घेरता है।

The Travel Pillow

एक एक्स्ट्रा कम्फर्ट वाला ट्रैवल पिलो जो फ्लाइट या बस/ट्रेन में आराम से सोने के लिए आदर्श वस्तु है। अगर आपने इसे इस्तेमाल करके नहीं देखा है तो इसके साथ ट्रैवल करके देखिए, फर्क खुद महसूस होगा।

Essential Travel Kit

एक ट्रैवल किट तो आपके साथ होनी ही चाहिए जिसमें एयर क्लीनर, पर्सनल केयर आइटम्स और छोटे गैजेट्स इकट्ठा करके रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Airtel ने दिया यूजर्स को झटका, डेटा बूस्टर पैक में मिलने वाले Data को घटाया-जानें कितना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *