सर्दियों में जल्दी खत्म हो रही है फोन की बैटरी तो ये तरीके अपनाएं, सेफ रहेंगे आपके गैजेट्स


Winter Battery Saving Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सर्दियों में बैटरी के बचाव टिप्स

Winter Battery Saving Tips: क्या आपने कभी दिसंबर की कड़ाके की ठंड वाली सुबह घर से बाहर निकलते समय अपने फोन पर नजर डाली है और देखा है कि ऑफिस पहुंचने से पहले ही बैटरी 80 परसेंट से गिरकर 20 परसेंट पर आ गई है? लेकिन यह कोई तकनीकी खराबी या धोखा नहीं है। यह साफ तौर से फिजिक्स का नियम है। सर्दियों में स्मार्टफोन की बैटरी का तेजी से डिस्चार्ज होना लिथियम-आयन बैटरी पर कम तापमान का एक ऐसा असर है जिसके बारे में आपको जानना ही चाहिए।

सर्दियों में बैटरी का परफॉरमेंस

सर्दियों में बैटरी का परफॉरमेंस इस बात पर निर्भर करता है कि लिथियम आयन तरल इलेक्ट्रोलाइट के मीडियम से कैथोड (पॉजिटिव इलेक्ट्रोड) और एनोड (निगेटिव इलेक्ट्रोड) के बीच कितनी तेजी से मूवमेंट करते हैं। ठंड बढ़ने पर इलेक्ट्रोलाइट गाढ़ा और ज्यादा चिपचिपा हो जाता है और आयनों की स्पीड काफी जल्दी घटने लग जाती है। बैटरी को सेम ताकत देने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है इसलिए चार्ज बहुत तेजी से खत्म हो जाता है।

एप्पल और सैमसंग ने बताया सर्दियों में क्यों जल्दी घटती है बैटरी और कितना टेंप्रेचर रहता है सही

एप्पल ने भी कन्फर्म किया है कि कम तापमान सेफ्टी शटडाउन को ट्रिगर करता है। आईफोन के लिए आदर्श ऑपरेटिंग रेंज शून्य से 35 डिग्री सेल्सियस की है। सैमसंग का कहना है कि ठंडे तापमान से बिजली की खपत तेजी से बढ़ती है और ऑपरेटिंग समय कम हो जाता है, इसलिए कंपनी फोन को गर्म वातावरण में रखने की सलाह देती है। जैसे कि जेब के अंदर।

कंडेनसेशन का होता है बैटरी पर असर

दिल्ली, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे भारतीय शहरों में, सर्दियों में 5 से 15 डिग्री सेल्सियस का तापमान भी बैटरी को तेजी से खत्म करने के लिए काफी होता है, खासकर जब आप बार-बार ठंडे बाहरी माहौल और गर्म अंदरूनी वातावरण के बीच आते-जाते रहते हैं। तापमान में तेजी से बदलाव से डिवाइस के अंदर कंडेनसेशन होता है और सर्किट पर दबाव पड़ता है। जर्नल ऑफ पावर सोर्सेज में पब्लिश्ड एक रिसर्च के मुताबिक 500 से ज्यादा चार्ज साइकिल पूरे कर चुकी बैटरियों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है क्योंकि उनके खराब हो चुके इलेक्ट्रोलाइट्स ठंड के प्रति बहुत ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं।

सर्दियों में अपने गैजेट्स की बैटरी को कैसे सुरक्षित रखें?

आपके गैजेट्स की बैटरी को कुछ आसान तरीकों से सुरक्षित रखा जा सकता है।

इन उपायों में चार्जर लगाने से पहले फोन को कमरे के तापमान पर गर्म करना, प्राकृतिक गर्मी का फायदा उठाने के लिए डिवाइस को शरीर के करीब जैसे अंदरूनी जेब में रखना, तापमान बनाए रखने के लिए इंसुलेटेड कवर का इस्तेमाल करना, लो-पावर मोड चालू करना और 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान होने पर चार्जिंग से पूरी तरह बचना शामिल है।

सर्दियों में बैटरी का धीरे-धीरे खत्म होना अस्थायी होता है और फोन के गर्म होने पर यह प्रक्रिया रिवर्स हो जाती है।

सर्दियों में बैटरी के धीरे-धीरे खत्म होने के पीछे के विज्ञान को समझें और तापमान शून्य से नीचे गिरने पर भी आपका फोन चलता रहेगा और भरोसेमंद बना रहेगा।

ठंडे फोन को चार्ज करना भी जोखिम भरा क्यों है?

ठंडे फोन को चार्ज करना खतरनाक है क्योंकि इंटरकैलेशन की सामान्य प्रोसेस फेल हो जाता है। इंटरकैलेशन एक रिवर्सिबल प्रोसेस है जिसके जरिए लिथियम आयन, इलेक्ट्रोड की क्रिस्टल संरचना के अंदर खाली जगहों में एंटर करते हैं। यह व्यवस्थित प्रवेश इलेक्ट्रोड संरचना को संरक्षित रखता है और बैटरी को लंबी लाइफ देता है। हालांकि ठंडी परिस्थितियों में लिथियम आयन उन स्थानों में ठीक से प्रवेश नहीं कर पाते हैं। इसके बजाय, वे लिथियम प्लेटिंग नाम के एक खतरनाक प्रोसेस में एनोड की सतह पर मेटलिक लिथियम के रूप में जमा हो जाते हैं। लिथियम प्लेटिंग बैटरी की क्षमता को स्थायी रूप से कम कर देती है और गंभीर सुरक्षा जोखिम भी पैदा करती है।

ये भी पढ़ें

Redmi Note 14 SE 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, सस्ते में घर लाने का मौका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *