हरियाणा: बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री अनिल विज, काफिले में घुसी कार ने मारी टक्कर


काफिले में घुसकर कार को मारी टक्कर। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
काफिले में घुसकर कार को मारी टक्कर।

अम्बाला: इस वक्त की बड़ी खबर अम्बाला जिले से सामने आ रही है, जहां हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के काफिले में टक्कर का मामला सामने आया है। घटना पड़ाव थाना इलाके में हुई, जब अनिल विज के काफिले में एक काले रंग की गाड़ी घुस गई। वाहन सवार ने अनिल विज की गाड़ी को टक्कर मार दी, हालांकि इस घटना में अनिल विज को कोई चोट नहीं आई है। इस टक्कर के बाद तुरंत अनिल विज के काफिले में शामिल सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी को घेर लिया और चालक को पकड़ लिया। चालक की पहचान STF में तैनात कर्मचारी के रूप में की गई है। फिलहाल पड़ाव थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

सीधे अनिल विज की कार में मारी टक्कर

दरअसल, हरियाणा के परिवहन और बिजली मंत्री अनिल विज रविवार को बाल-बाल बच गए। एक वाहन ने उनके सुरक्षा काफिले के बीच घुसकर सीधे विज की कार को जोरदार टक्कर मारी। यह हादसा पड़ाव थाना क्षेत्र में हुआ है। मंत्री अनिल विज के आगे और पीछे सुरक्षा वाहनों का काफिला चल रहा था, लेकिन एक काले रंग की गाड़ी ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सीधे मंत्री की कार को निशाना बनाया। गनीमत रही कि मंत्री अनिल विज को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस बीच काफिले में सवार पुलिसकर्मी तुरंत अलर्ट हो गई और कमांडो ने गाड़ी को घेर लिया। पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का एक कर्मी है। पड़ाव पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और इस मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

थाना पड़ाव थाने के SHO धर्मवीर ने बताया कि मंत्री जी एक कार्यक्रम से आ रहे थे। उनके काफिले में राजेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने टक्कर मार दी। राजेंद्र एसटीएफ में सब-इंस्पेक्टर है। क्रॉस करते समय अचानक से कट मारने की वजह से मंत्री जी की गाड़ी में टच हो गया। पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर उसे काबू में लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। (इनपुट- कृष्ण बली)

यह भी पढ़ें-

दिल्ली: मंदिर के अंदर महिला की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस

मर गई इंसानियत! मृत महिला के गले से निकाल गए सोने के आभूषण, सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *