
वनप्लस 15 आर
OnePlus 15R: वन प्लस 15 आर की लॉन्चिंग 17 दिसंबर को होने वाली है। इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इसके भारतीय कीमतों और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स ऑनलाइन दिखाई दे रही हैं। इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो कि Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट से लैस होगा। वनप्लस 17 दिसंबर को भारतीय बाजार में 15R सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच वनप्लस 15R के लॉन्च से पहले इसकी भारत में कीमत और प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानकारी सामने आ रही है। वनप्लस 15R को ग्लोबल स्तर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का मुकाबला करने वाला फोन माना जा रहा है क्योंकि इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8वीं जेनरेशन 5 का प्रोसेसर दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन में पहली बार दिया जा रहा है। इसकी कीमत लगभग 45,999 रुपये होने की उम्मीद है।
वनप्लस 15आर के भारत में लॉन्च की जानकारी
वनप्लस 15आर को भारत में 17 दिसंबर को वनप्लस पैड गो 2 के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह हैंडसेट वनप्लस ऐस 6टी का थोड़ा रिवाइज्ड वर्जन होने की उम्मीद है जिसे इस महीने की शुरुआत में चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था। वनप्लस ने कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में पहले ही संकेत दे दिए थे लेकिन इसकी कीमत अब तक पता नहीं थी लेकिन अब जो ऑनलाइन जानकारी सामने आ रही है उससे पता चल रहा है कि ये 45,999 रुपये की कीमत में भारत में एंट्री कर सकता है।
वनप्लस 15आर की भारत में कीमत लीक हुई
- टिप्सटर पारस गुगलानी के मुताबिक वनप्लस 15आर की भारत में शुरुआती कीमत 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले सबसे सस्ते वेरिएंट के लिए 45,999 रुपये से 46,999 रुपये के बीच हो सकती है।
- इसका एक हायर वेरिएंट जो कि 12GB रैम + 512GB रैम का होगा वो भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जिसकी कीमत लगभग 51,999 रुपये होने की उम्मीद है।
- टिप्सटर के मुताबिक इन कीमतों में बैंक ऑफर्स शामिल नहीं हैं। कुछ बैंक क्रेडिट कार्डों के जरिए 3000-4000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
वनप्लस 15आर के कलर्स
वनप्लस 15आर को चारकोल ब्लैक और मिंटी ग्रीन रंगों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
फोन में मिलेंगे कमाल के फीचर्स
इसके अलावा कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन 7400mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन होगा। वनप्लस का यह फोन दमदार बैटरी के साथ-साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक की मिल सकती है। वनप्लस के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलेगा।
OnePlus 15R में 16GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया जाएगा। यह Android 16 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा। इसके अलावा वनप्लस के इस फोन में IP66, IP68 और IP69K रेटिंग मिल सकती है।
ये भी पढ़ें
Poco X8 pro max की होगी लॉन्चिंग लेकिन भारत नहीं आएंगे Poco X8 और F8-रिपोर्ट्स
