VIDEO: सिडनी के बॉन्डी बीच पर भीषण गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौत, मची भगदड़ और चीख-पुकार


सिडनी में गोलीबारी के बीच मची भगदड़। - India TV Hindi
Image Source : X@RT_COM
सिडनी में गोलीबारी के बीच मची भगदड़।

सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर रविवार को दो बंदूकधारियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इससे मौके पर दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने हिस्टीरिकल चीखें सुनीं और लोग इधर-उधर भागते दिखे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में 7 से 10 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। कई पीड़ितों के घायल होने या प्रभावित होने की रिपोर्ट्स हैं। वीडियो में कुछ लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें अन्य व्यक्तियों द्वारा सीपीआर देते देखा जा सकता है। मौके पर भगदड़ और चीख-पुकार मची है।

मौके पर मची अफरातफरी

गोलीबारी की इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मची है। लोग तेजी से सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते और आड़ लेकर छुपते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कई अन्य वीडियो में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है। गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और दहशत का माहौल देखा जा रहा है।  

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि बॉन्डी बीच पर एक “घटना” चल रही है और लोगों को इस इलाके से दूर रहने तथा मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति से आश्रय लेने की अपील की है। पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि दो व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं, लेकिन ऑपरेशन अभी जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, काले कपड़ों में दो बंदूकधारी एक ब्रिज पर दिखे और उन्होंने कई राउंड फायरिंग की। कम से कम एक दर्जन से लेकर 50 तक गोलियों की आवाजें सुनी गईं। लोग बीच से भागते हुए दिखे और पुलिस सायरन गूंजते रहे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह हमला हनुक्का (यहूदी त्योहार) के उत्सव के दौरान हुआ, जहां चबाड ऑफ बॉन्डी द्वारा आयोजित “चानुका बाय द सी” इवेंट चल रहा था।

कम से कम 3 लोगों की मौत और 10 के घायल होने की खबर

एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 3 मौतों का भी जिक्र है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने अफवाहें न फैलाने की चेतावनी दी है और कहा कि अन्य जगहों पर कोई घटना नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के कार्यालय ने कहा कि वे स्थिति से अवगत हैं और लोगों से पुलिस निर्देशों का पालन करने को कहा। न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिस मिन्स ने इसे “गंभीर रूप से परेशान करने वाला” हादसा बताया है। पुलिस जांच कर रही है और अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर अपडेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Sudan में UN सुविधा केंद्र पर बड़ा हमला, बांग्लादेश के 6 शांतिरक्षकों की मौत

बांग्लादेश में फिर हिंसा ने लिया विकराल रूप, घबराए निर्वाचन आयोग ने मांगी अतिरिक्त सुरक्षा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *