
Delhi to Goa cheapest flight tickets: दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है और इसी के साथ लोग धीरे-धीरे क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों पर निकल रहे हैं। कुछ लोग क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पहाड़ों में बर्फ का मजा लेने जा रहे हैं तो कुछ लोग गोवा के बीच पर सेलिब्रेशन मनाने जा रहे हैं। अगर आप भी अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ गोवा में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए दिल्ली से गोवा की सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट की जानकारी लेकर आए हैं।
24 दिसंबर के लिए कितने रुपये में मिल रही है सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट
ट्रैवल प्लेटफॉर्म ixigo की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर को दिल्ली से गोवा जाने के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट 7581 रुपये (इकोनॉमी क्लास) में मिल रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट की टाइमिंग दिल्ली से रात 20.50 बजे की है, जो आपको 23.25 बजे गोवा उतार देगी। इसके अलावा, 24 दिसंबर को ही रात 21.45 बजे टेक-ऑफ करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक अन्य फ्लाइट का किराया 7756 रुपये है, जो आपको रात 12.15 बजे गोवा उतारेगी। बताते चलें कि टिकट बुक करते समय आपको इस किराये के साथ कुछ अन्य चार्ज का भी अलग से भुगतान करना पड़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर 15% तक का फ्लैट ऑफ
क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर 15% तक का फ्लैट ऑफ
ixigo पर फ्लाइट टिकट बुक करने पर कुछ ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अगर आपके पास कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको टिकट बुकिंग पर 15 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आपके पास AU Bank का क्रेडिट कार्ड है तो आपको बुकिंग पर 10 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है। HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई पर 2500 रुपये तक का ऑफ चल रहा है। बताते चलें कि आप और ज्यादा अच्छे प्राइस और ऑफर्स के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म्स को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
