दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा, आगरा में जीरो विजिबिलिटी, दो राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट


Snowfall Fog- India TV Hindi
Image Source : PTI
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी (बाएं), दिल्ली में कोहबरा (दाएं)

सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला। उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्वी राज्यों में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही। आगरा और प्रयागराज में जीरो विजिबिलिटी के चलते लोगों को खासी परेशानी हुई। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। रविवार और शनिवार को कोहरे के कारण यूपी और हरियाणा में कई जगहों पर हादसे हुए थे। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सुबह के समय बेहद सावधान रहने और धीमी गति में गाड़ी चलाने की अपील की है।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी यूपी, उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी। आने वाले दिनों में इसमें इजाफा हो सकता है। आईएमडी ने कर्नाटक और तेलंगाना में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है।

तेलंगाना और कर्नाटक में अलर्ट​

तेलंगाना और अंदरूनी कर्नाटक में कुछ जगहों पर 15 और 16 तारीख को कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जबकि 15 दिसंबर को उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में बहुत ज्यादा कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। ठंडी हवाएं सेहत के लिए खतरा पैदा करती हैं। इसलिए गर्म कपड़े पहनने, घरों को गर्म रखने, गर्म पानी पीने की सलाह दी गई है। किसानो के लिए फसलों और जानवरों को पाले से बचाना जरूरी है।

यूपी में दो दिन घने कोहरे का अलर्ट

सुबह के समय उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 15 एवं 16 दिसंबर को घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की बहुत संभावना है तथा 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में अत्यंत घना कोहरा रहने की संभावना है। सुबह के समय उत्तर-पूर्वी भारत में 15-19 दिसंबर, हिमाचल प्रदेश में 15-17 दिसंबर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 एवं 16 दिसंबर को अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की बहुत संभावना है।

इन जगहों पर 50 मीटर से कम विजिबिलिटी

आगरा ।AF-00 मीटर

प्रयागराज ।AF-00 मीटर

प्रयागराज-20 मीटर

आगरा (ताज)- 20 मीटर

अलीगढ़-30 मीटर

हिसार 40 मीटर

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। अगले 7 दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, अक्षरधाम इलाके में AQI 490 के पार, जानिए अलग-अलग इलाकों का हाल

दिल्ली NCR में धुंध, पंजाब-हरियाणा में ठिठुरन, हिमाचल में बर्फबारी के आसार, 4 राज्यों में शीत लहर का अलर्ट

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *