सिडनी आतंकी हमले में मृतकों की संख्या 16 हुई, बाप और बेटे ने बरसाई गोलियां, ट्रंप ने की निंदा


Syedney attack- India TV Hindi
Image Source : AP
सिडनी आतंकी हमले में 16 लोगों की मौत

सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। रविवार को 2 आतंकियों ने उस वक्त हमला किया जब यहूदियों के पर्व हनुक्का के समारोह का भी आयोजन हो रहा था। उसी वक्त दो हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके तांडव मचा दिया।इस गोलीबारी में एक बच्चे समेत अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने एक हमलावर को ढेर कर दिया जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों हमलावर बाप-बेटे थे।  अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 50 साल के पिता को मौके पर ही मार गिराया, जबकि 24 साल का बेटा गंभीर लेकिन स्थिर हालत में है। अधिकारियों ने पास की एक गाड़ी में मिले विस्फोटक डिवाइस भी हटा दिए। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भी हमले की निंदा की है।

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने कहा कि मरने वालों की संख्या रात भर में 12 से बढ़कर 16 हो गई है, जिसमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि तीन अन्य बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पार्क ने कहा, “यह पूरे समुदाय के लिए, लेकिन खासकर यहूदी समुदाय के लिए बहुत भयानक है। … हमने कल रात इंसानियत का सबसे बुरा रूप देखा, लेकिन साथ ही, इंसानियत का सबसे अच्छा रूप भी देखा।”

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *