
इजरायल के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर।
विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय इजरायल के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल, दोनों की आतंकवाद को “कतई बर्दाश्त न करने” की नीति है। बता दें कि एस जयशंकर इजराइल की दो दिवसीय यात्रा के तहत मंगलवार को तेल अवीव पहुंचे। उन्होंने अपने इजराइली समकक्ष गिदोन मोशे सार के साथ संवाददाताओं से बातचीत की। एस जयशंकर ने कहा, “सबसे पहले, मैं बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुए आतंकवादी हमले में जानमाल के नुकसान पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। मैं कहना चाहता हूं कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।” बता दें कि इस आतंकी हमले में 15 लोग मारे गए थे और 40 अन्य घायल हो गए थे।
भारत और इजरायल एक-दूसरे के साझेदार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग के लिए इजरायल का आभार जताया। उन्होंने कहा, “भारत और इजरायल, हम दोनों ऐसे देश हैं, जिनकी आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति है। हम आतंकवाद के सभी स्वरूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ हमारी लड़ाई में निरंतर समर्थन के लिए आपके आभारी हैं।” विदेश मंत्री ने कहा कि वह और गिदोन दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे, “जो पिछले दशक में वास्तव में बहुत मजबूत हुई है।” उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल “एक-दूसरे के परस्पर साझेदार हैं और हमें इसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए।” वहीं एस जयशंकर ने गाजा शांति योजना के लिए भारत का समर्थन दोहराया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे एक स्थायी और टिकाऊ समाधान निकलेगा।
सिडनी हमले की निंदा की
बाद में एस जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने हनुक्का उत्सव के दौरान हुए आतंकवादी हमले को लेकर अपने इजरायली समकक्ष के समक्ष गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद की साझा चुनौती से निपटने के हमारे दृढ़ संकल्प को दोहराया। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी और विभिन्न क्षेत्रों में इसमें हुई प्रगति पर सार्थक चर्चा की। क्षेत्रीय घटनाक्रम, गाजा शांति योजना और स्थायी एवं टिकाऊ शांति प्राप्त करने के प्रयासों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।”
जल्द भारत आएंगे नेतन्याहू
बता दें कि जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां की जा रही हैं। नेतन्याहू ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत की थी, जिसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह अपने भारतीय समकक्ष से “जल्द मुलाकात करेंगे।” इजरायल यात्रा के दौरान एस जयशंकर का राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और प्रधानमंत्री नेतन्याहू से भी मिलने का कार्यक्रम है। यरूशलम में एक सूत्र ने कहा, “दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के मकसद से चर्चा द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर केंद्रित होगी।”
यह भी पढ़ें-
डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को बताया ‘बहुत अच्छा दोस्त’, भारत के बारे में कही ये बड़ी बात
