दम घोंटती धुंध से दिल्ली ठप, IGI एयरपोर्ट से 228 फ्लाइट कैंसिल, 5 के रूट डायवर्ट; एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी


delhi air pollution- India TV Hindi
Image Source : PTI
दिल्ली में स्मॉग से हवाई और सड़क यातायात प्रभावित।

दिल्ली-NCR में हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली को स्मॉग (धुंध) की मोटी चादर ने घेर लिया है, ऐसे में लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। दिल्ली में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 498 तक पहुंचने और शाम तक 427 पर रहने से हवा की क्वालिटी खतरनाक बनी रही, जिससे शहर “गंभीर” प्रदूषण कैटेगरी में रहा। जहरीली धुंध की मोटी परत के कारण दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता कम रही। कम विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से 228 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल

बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है, जहां रोजाना लगभग 1,300 उड़ानें संचालित होती हैं। इंडिगो ने कहा कि सुबह कम विजिबिलिटी की वजह से एयर ट्रैफिक बाधित हुआ, जिसके कारण पूरे दिन सुरक्षित और नियमों के अनुसार ऑपरेशन बनाए रखने के लिए कुछ फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं। दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, क्योंकि कई यात्री फंसे हुए थे और अपने सामान के लिए घंटों इंतजार कर रहे थे।

मशहूर इतिहासकार ने जताई निराशा

मशहूर इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल के बेटे सैम डेलरिम्पल, जो 12 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे, ने कहा कि एयर इंडिया “पूरी तरह से गड़बड़” है। उन्होंने लिखा, “@airindia दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तरह से गड़बड़ है। सुबह 6 बजे की फ्लाइट के लिए सुबह 3 बजे उठा। हैदराबाद जाने वाली हमारी फ्लाइट AI 2513 को 12 घंटे (एक-एक घंटे करके) लेट करने के बाद, एयर इंडिया ने आखिरकार फ्लाइट ही कैंसिल कर दी।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें तब तक पता नहीं चला कि उनकी फ्लाइट असल में कैंसिल हो गई है, जब तक किसी ने ऐप में लॉग इन नहीं किया। यात्रियों को यह बताने के लिए कोई स्टाफ नहीं था कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है।

एयर इंडिया ने कैंसिल की फ्लाइट्स

मंगलवार सुबह घने कोहरे की आशंका को देखते हुए, एयर इंडिया ने कहा कि वह “कुछ फ्लाइट्स” कैंसिल कर रही है। एयर इंडिया ने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों से और यात्रियों को लंबे इंतजार से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं। उसने दिन के लिए रद्द की गईं लगभग 40 आगमन और प्रस्थान उड़ानों को भी सूचीबद्ध किया।’’ एयर इंडिया ने आगे कहा, “असुविधा को कम करने के लिए, हमने अपना फॉग केयर प्रोग्राम एक्टिवेट कर दिया है जिसके तहत प्रभावित या प्रभावित होने वाली फ्लाइट्स में बुक किए गए यात्रियों को पहले से सूचित किया जा रहा है और उन्हें बिना किसी पेनल्टी के मुफ्त रीशेड्यूलिंग या पूरा रिफंड दिया जा रहा है।”

नर्सरी से क्लास 5 तक ऑनलाइन स्कूल

इस बीच, दिल्ली सरकार ने कहा कि बढ़ते एयर पॉल्यूशन के कारण अब नर्सरी से क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स सिर्फ़ ऑनलाइन मोड में ही क्लास अटेंड करेंगे, जिससे पहले वाला ऑप्शन खत्म हो गया है जिसमें पेरेंट्स फिजिकल और वर्चुअल क्लास में से चुन सकते थे।

यह भी पढ़ें-

गैस चैंबर बनी दिल्ली, CJI बोले- हालात बहुत खराब हैं, सुप्रीम कोर्ट में ‘हाइब्रिड’ तरीके से पेश हों वकील

दिल्ली में ग्रैप-III के उपाय लागू, AQI 400 पार पहुंचा, इन कामों पर लगा बैन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *