‘हमारे इमोशन्स के साथ मत खेलो’, श्रद्धा कपूर ने ‘धुरंधर’ देखकर लिख डाले पोस्ट पर पोस्ट, निगेटिव पीआर पर उठाए सवाल


shraddha kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@ADITYADHARFILMS/@SHRADDHAKAPOOR
श्रद्धा कपूर ने किया धुरंधर का रिव्यू

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर दिया है। ये फिल्म आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म और इसके किरदारों की ही चर्चा है। फिल्म के सभी कलाकारों की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चे अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के हैं। ये स्पाई थ्रिलर वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये जल्दी ही 500 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। इस बीच फिल्म पर श्रद्धा कपूर ने भी रिएक्शन दिया है। रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ को लेकर श्रद्धा कपूर ने क्या कहा, चलिए जानते हैं।

धुरंधर की फैन हुईं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर धुरंधर को लेकर बैक टू बैक पोस्ट शेयर किए और फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। उन्होंने फिल्म के निर्देशक से लेकर कहानी, कलाकारों तक की तारीफ की और साथ ही फिल्म को लेकर चलाए जा रहे निगेटिव पीआर को लेकर भी सवाल खड़े किए। श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट से जाहिर होता है कि उन्हें धुरंधर काफी पसंद आई है और वह बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रही हैं।

इमोशन्स से मत खेलो- श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने धुरंधर देखने के बाद पोस्ट की पहली स्लाइड में लिखा- ‘आदित्य धर का धुरंधर जैसी फिल्म बनाना सच में बहुत बुरा है।’ फिर उन्होंने दूसरी स्लाइड में लिखा- ‘और इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए तीन महीने का इंतजार करवाना… हमारे इमोशन्स के साथ मत खेलो प्लीज… रिलीज डेट को कृप्या प्री-पोन कर दीजिए। क्या शानदार अनुभव था। सुबह शूट नहीं होती तो कसम से अभी दोबारा देखने चली जाती। छावा, सैयारा और अब धुरंधर… सब 2025 में हिंदी सिनेमा में।’

shraddha kapoor

Image Source : INSTAGRAM/@SHRADDHAKAPOOR

श्रद्धा कपूर का पोस्ट

यामी गौतम का किया सपोर्ट

श्रद्धा कपूर ने एक अन्य स्लाइड में यामी गौतम के नेगेटिव पीआर मशीनरी वाले पोस्ट को लेकर उनका साथ दिया। श्रद्धा ने लिखा- ‘यामी गौतम को नेगटिव पीआर मशीनरी की मनगढ़ंत विवादों का सामना करना पड़ा। ये सब सहने के बाद धुरंधर शानदार तरीके से सामने आई। एक अच्छी फिल्म को कोई भी बुरी ताकत नीचे नहीं गिरा सकती। हमें दर्शकों पर भरोसा है।’ श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट और धुरंधर की तारीफों के लिए यामी गौतम और आदित्य धर ने भी आभार जताते हुए ये स्टोरी री-पोस्ट की है।

बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की धूम

रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 11 दिनों में ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 398.07 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। सोमवार को फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, जो इसके ओपनिंग डे कलेक्शन से भी ज्यादा था। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर ऐसे बोल रहा है कि अब दिन पर दिन दर्शकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और आर माधवन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘मैं भी उसके साथ मर गया…’ जब 16 साल की बेटी का अंतिम संस्कार करके घर पहुंचा एक्टर, पोस्ट देख हिल गए थे फैंस

‘बिन शर्त माफी मांगें नीतीश कुमार’, महिला डॉक्टर का हिजाब खींचे जाने पर चिढीं ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *