2025 में ‘धुरंधर’ से पहले इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा, एक ने कमाए 830 करोड़, मालामाल हुए मेकर्स


year ender 2025- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@HOMBALEFILMS/@VICKYKAUSHAL09
2025 की टॉप 5 फिल्में

2025 को जाने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘धुरंधर’ गदर काट रही है। फिल्म को रिलीज हुए 11 ही दिन हुए हैं और इसने 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड तो ये 500 करोड़ का भी आकंड़ा पार कर चुकी है। इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने रिकॉर्डतोड़ कमाई की और दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ मेकर्स को भी मालामाल कर दिया। तो चलिए इस साल की उन टॉप 5 फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की और क्रिटिकली भी इन्हें खूब सराहा गया।

कांताराः चैप्टर वन

ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांताराः चैप्टर 1’ इस साल की सबसे सफल फिल्मों में से रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके सबको चौंका दिया। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स को इससे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इसकी छप्परफाड़ कमाई मेकर्स की उम्मीदों से भी कहीं आगे निकल गई। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत और गुलशन दैवैया जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे और क्रिटिक्स से इसे झोली भर-भरकर तारीफें मिलीं। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, जिसका बजट 125 करोड़ था।

छावा ने भी मेकर्स को किया मालामाल

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म पर मेकर्स ने 130 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जो एक ऐतिहासिक फिल्म है। फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यााद कमाई करते हुए पठान और एनिमल जैसी पिल्मों के रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 827 करोड़ का कलेक्शन किया था।

सैयारा की सफलता देख चौंकी इंडस्ट्री

‘छावा’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ ने कब्जा जमाया। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज हुई थी, जिसकी सफलता ने सबको हैरत में डाल दिया था। फिल्म से अहान पांडे ने डेब्यू किया, वहीं अनीत पड्डा का ये तीसरा एक्टिंग प्रोजेक्ट था। इस फिल्म का बजट 50 करोड़ के आसपास था और वर्लडवाइड फिल्म ने 550 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और इसी के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई।

महावतार नरसिम्हा की सफलता ने रचा इतिहास

भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर बनी पैन इंडिया फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भी थिएटर्स में खूब धूम मचाई। फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से गई गुना बेहतर रहा, जिसके चलते ना सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि मेकर्स भी हैरान रह गए। फिल्म ‘सैयारा’ की आंधी के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 247 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। फिल्म की सफलता पर बात करते हुए डायरेक्टर अश्विन कुमार ने हैरानी जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि फिल्म का बजट 40 करोड रुपये था।

अब तूफान बनी धुरंधर

अब बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ कोहराम बनकर छा गई है। फिल्म को दर्शकों से इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कि ये साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होती दिख रही है। 11 ही दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है और अब मेकर्स को उम्मीद है कि जल्दी ही ये कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करती दिखाई देगी। दूसरे रविवार को इस फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की 59 करोड़ की कमाई कर डाली। अगर कमाई की यही रफ्तार रहती है तो वो दिन दूर नहीं जब ये 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

ये भी पढ़ेंः ‘असहज हो जाता हूं…’ रणवीर ने ‘कांतारा’ के देव को बताया था भूत, विवाद पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

‘मैं भी उसके साथ मर गया…’ जब 16 साल की बेटी का अंतिम संस्कार करके घर पहुंचा एक्टर, पोस्ट देख हिल गए थे फैंस

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *