
मथीशा पथिराना
इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का ऑक्शन अबू धाबी में चल रहा है, जिसमें जहां कई बड़े नाम अब तक अनसोल्ड गए हैं तो वहीं कुछ प्लेयर्स को उम्मीद से अधिक में खरीदा गया है। इसी में एक नाम श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का शामिल है, जो पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और उनका प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला था। सीएसके ने इस बार ऑक्शन से पहले पथिराना को रिलीज करने का फैसला लिया था जिसने सभी को चौंका जरूर दिया था। अब पथिराना को ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना हिस्सा बनाने में सफल रही है।
पथिराना की सैलरी में हुआ इजाफा
मथीशा पथिराना को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला लिया था। वहीं पथिराना का पिछले आईपीएल सीजन में गेंद से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा कुल 32 वाइड गेंदें फेंकी थी। इसके बावजूद किसी को उम्मीद नहीं थी कि सीएसके पथिराना को रिलीज करने का फैसला लेगी। ऑक्शन में नाम आने के बाद कई फ्रेंचाइजियों की नजरें पथिराना पर थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बाजी मारने में कामयाब रही। पथिराना का नाम जब ऑक्शन में पुकारा गया तो उनको दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन केकेआर 18 करोड़ रुपये में उन्हें लेने में कामयाब रही। इसी के साथ खराब प्रदर्शन के बावजूद पथिराना की आईपीएल सैलरी पिछले सीजन के मुकाबले इस बार 38.46 फीसदी बढ़ी है।
ऐसा रहा है आईपीएल में पथिराना का प्रदर्शन
आईपीएल में मथीशा पथिराना ने अपना डेब्यू साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ किया था, जिसमें उनके गेंदबाजी एक्शन को देखते हुए उन्हें बेबी मलिंगा के रूप में भी पहचाना जा रहा था। पथिराना ने अब तक आईपीएल में कुल 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.62 के औसत से 47 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पथिराना का आईपीएल में इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह अधिक अच्छा नहीं है जो 8.68 का देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें
RCB ने जिसे नकारा KKR ने उसे अपनाया, महज 26 साल का खिलाड़ी जिसका टी20 में है भयंकर स्ट्राइक रेट
आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी का सबसे ज्यादा नुकसान, अचानक गिर गई भारी कीमत
