अमेरिका ने शुरू की घेराबंदी, ट्रंप ने वेनेज़ुएला में आने-जाने वाले तेल टैंकरों की नाकाबंदी का दिया आदेश


Donald Trump (L) Nicolas Maduro (R)- India TV Hindi
Image Source : AP
Donald Trump (L) Nicolas Maduro (R)

वॉशिंगटन: अमेरिका और वेनेज़ुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा कदम उठाते हुए वेनेज़ुएला में आने और वहां से जाने वाले सभी प्रतिबंधित तेल टैंकरों पर पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया है। यह कदम वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाने के लिए उठाया गया है। ट्रंप के इस नए कदम से दक्षिण अमेरिकी देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ने वाला है।

अमेरिकी सेना ने जब्त किया तेल टैंकर

ट्रंप ने यह कदम तब उठाया है जब पिछले हफ्ते अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के तट के पास एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया था। यह एक असामान्य कदम था, जो इस क्षेत्र में सैन्य बलों की तैनाती के बाद उठाया गया था। सोशल मीडिया पर नाकेबंदी की घोषणा करते हुए एक पोस्ट में, ट्रंप ने आरोप लगाया कि वेनेजुएला तेल का इस्तेमाल ड्रग तस्करी और दूसरे अपराधों को फंड देने के लिए कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की सैन्य तैनाती जारी रहेगी।

घिरा हुआ है वेनेजुएला

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “वेनेजुएला दक्षिण अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े नौसैनिक बेड़े से पूरी तरह घिरा हुआ है। यह और बड़ा होता जाएगा और उन्हें ऐसा झटका लगेगा जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा, जब तक वो अमेरिका को वह सारा तेल, जमीन और दूसरी संपत्ति वापस नहीं कर देते, जो उन्होंने पहले हमसे चुराई थी।” 

मादुरो ने क्या कहा?

इस बीच राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिकी दबाव के सामने एक मजबूत देश साबित होने के लिए वेनेजुएला की तारीफ की है। मादुरो ने मंगलवार को सरकारी टेलीविजन पर कहा, “वेनेजुएला 25 हफ्तों से एक मल्टीडायमेंशनल हमले की मुहिम का विरोध कर रहा है, उसका सामना कर रहा है और उसे हरा रहा है, जिसमें साइकोलॉजिकल आतंकवाद से लेकर उन समुद्री लुटेरों की पायरेसी तक शामिल है जिन्होंने तेल टैंकर पर हमला किया था।” उन्होंने कहा, “हमने अपनी मातृभूमि की रक्षा करने की कसम खाई है, और इस जमीन पर शांति और सबकी खुशी की जीत होगी।”

वेनेजुएला के पास है तेल का भंडार

बता दें कि, वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है और जो रोजाना लगभग एक मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करता है। यह देश लंबे समय से अपनी अर्थव्यवस्था के लिए तेल राजस्व पर निर्भर रहा है। 2017 में अमेरिकी प्रशासन की ओर से वेनेजुएला पर तेल प्रतिबंध लगाने के बाद से, मादुरो की सरकार कच्चे तेल की तस्करी करके उसे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में पहुंचाने के लिए बिना झंडे वाले टैंकरों के एक गुप्त बेड़े पर निर्भर रही है।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप परिवार में नए सदस्य की एंट्री, जानें कौन हैं बेटिना एंडरसन जो बनने वाली हैं डोनाल्ड ट्रंप की बहू

डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को बताया ‘बहुत अच्छा दोस्त’, भारत के बारे में कही ये बड़ी बात

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *