अमेरिका में एंट्री हुई और मुश्किल! ट्रंप सरकार ने 5 देशों पर लगाया ट्रैवल बैन, कई पर लगाए नए प्रतिबंध


ट्रंप सरकार ने 5 देशों...- India TV Paisa

Photo:POST ON X BY @REALDONALDTRUMP & FREEPIK ट्रंप सरकार ने 5 देशों पर लगाया ट्रैवल बैन

अमेरिका जाने का सपना देखने वालों के लिए एक बार फिर झटका लगा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार ने ट्रैवल और इमिग्रेशन नियमों को और सख्त करते हुए ट्रैवल बैन का दायरा बढ़ा दिया है। नए फैसले के तहत पांच और देशों को पूरी तरह ट्रैवल बैन की सूची में शामिल किया गया है, जबकि कई अन्य देशों के नागरिकों पर आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। यह कदम अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के नाम पर उठाया गया है।

ट्रंप प्रशासन का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब हाल ही में थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान दो नेशनल गार्ड जवानों पर गोलीबारी के मामले में एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अमेरिकी सरकार ने एक बार फिर एंट्री स्टैंडर्ड्स को कड़ा करने की जरूरत पर जोर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला देश की सुरक्षा और इमिग्रेशन नीति को मजबूत करने के लिए उठाया गया कदम है।

किन-किन देशों पर लगी रोक

इससे पहले जून में राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया था कि 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर पूरी तरह रोक रहेगी, जबकि सात अन्य देशों पर सख्त शर्तों के साथ यात्रा की अनुमति दी जाएगी। उस समय ट्रैवल बैन की लिस्ट में अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल थे। वहीं, बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के नागरिकों पर आंशिक प्रतिबंध लगाए गए थे।

कौन से नए देश बैन लिस्ट में हुए शामिल?

अब मंगलवार को ट्रंप प्रशासन ने इस लिस्ट का और विस्तार कर दिया है। नई घोषणा के मुताबिक बुर्किना फासो, माली, नाइजर, साउथ सूडान और सीरिया को पूरी तरह ट्रैवल बैन के दायरे में लाया गया है। इसके अलावा फिलिस्तीनी अथॉरिटी द्वारा जारी ट्रैवल डॉक्यूमेंट रखने वाले लोगों की अमेरिका यात्रा पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं, अमेरिका ने 15 और देशों को आंशिक प्रतिबंधों की सूची में शामिल किया है। इनमें अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, कोट डी आइवर, डोमिनिका, गैबॉन, गाम्बिया, मलावी, मॉरिटानिया, नाइजीरिया, सेनेगल, तंजानिया, टोंगा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *