
Ethiopia PM Abiy Ahmed Ali (R) PM Narendra Modi (L)
PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के दौरे पर हैं। मंगलवार को इथियोपिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया था। पीएम मोदी प्रधानमंत्री अली के निमंत्रण पर इथियोपिया की यात्रा कर रहे हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ इथियोपिया की पहली यात्रा है।
इथियोपियाई संसद में पीएम मोदी का संबोधन
इथियोपिया में पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। शेरों की धरती इथियोपिया में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यहां बहुत अपनापन महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य, भारत का गुजरात भी शेरों का घर है।
ऐतिहासिक हैं भारत और इथियोपिया के संबंध
भारत और इथियोपिया के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं और यह रिश्ता दशकों पुराना है। शीत युद्ध के दौर से ही दोनों देशों में मित्रता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और निर्माण के क्षेत्र में भारत की बड़ी भूमिका रही है साथ ही बड़ी संख्या में भारतीय पेशेवर इथियोपिया में कान भी करते हैं।
यह भी पढ़ें:
