ट्रंप परिवार में नए सदस्य की एंट्री, जानें कौन हैं बेटिना एंडरसन जो बनने वाली हैं डोनाल्ड ट्रंप की बहू


Donald Trump Jr Bettina Anderson Engagement- India TV Hindi
Image Source : @LAURALOOMER/ (X)
Donald Trump Jr Bettina Anderson Engagement

Donald Trump Jr Bettina Anderson Engagement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार में खुशी का माहौल है। राष्ट्रपति ट्रंप ने 15 दिसंबर 2025 की रात व्हाइट हाउस में आयोजित क्रिसमस पार्टी के दौरान घोषणा की थी कि उनके बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की सगाई पाम बीच की सोशलाइट बेटिना एंडरसन से हो गई है। इस मौके पर ट्रंप जूनियर ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि बेटिना ने उनके प्रपोजल को ‘हां’ कहकर स्वीकार किया। 

चर्चा में रही ट्रंप परिवार से नजदीकियां

द न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई प्रमुख मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह जोड़ा पिछले एक साल से अधिक समय से साथ है। ट्रंप परिवार के साथ बेटिना की नजदीकियां पहले से ही चर्चा में रही हैं। ट्रंप जूनियर दिसंबर 2024 में पाम बीच में एंडरसन की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। ट्रंप जूनियर बेटिना को मार-ए-लागो में नए साल की पूर्व संध्या के समारोह में अपने मेहमान के रूप में लाए थे। बाद में एंडरसन इस साल जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ गईं। अब दोनों की सगाई हो गई है।

ट्रंप जूनियर की तीसरी सगाई

यह ट्रंप जूनियर की तीसरी सगाई है। उन्होंने सबसे पहले 2004 में अपनी पूर्व पत्नी वैनेसा ट्रंप को प्रपोज किया था, और 2005 में मार-ए-लागो में दोनों की शादी हुई। यह रिश्ता करीब 13 साल चला, लेकिन 2018 में वैनेसा ने तलाक के लिए अर्जी दी। इसके बाद ट्रंप जूनियर की सगाई किम्बर्ली गुइलफॉय से हुई, जो उस दौरान रिपब्लिकन पार्टी की प्रमुख समर्थक थीं। 2024 के अंत में यह रिश्ता खत्म हो गया।

कौन हैं बेटिना एंडरसन ?

बेटिना एंडरसन हैरी लॉय एंडरसन जूनियर और इंगर एंडरसन की बेटी हैं। एंडरसन एक सोशलाइट, मॉडल और इंफ्लूएंसर हैं। बेटिना सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं और ऑड्रे ग्रस द्वारा स्थापित होप फॉर डिप्रेशन रिसर्च फाउंडेशन की समर्थक हैं। बेटिना फ्लोरिडा स्थित संरक्षण पहल प्रोजेक्ट पैराडाइज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वह पाम बीच काउंटी के लिटरेसी कोएलिशन के साथ नियमित रूप से समाज सेवा का कार्य भी करती हैं।

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को बताया ‘बहुत अच्छा दोस्त’, भारत के बारे में कही ये बड़ी बात

इजरायल पहुंचे एस जयशंकर ने की सिडनी हमले की निंदा, आतंकवाद को लेकर दिया बड़ा बयान

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *