नेहरू पेपर्स विवाद: केंद्र ने कहा- दस्तावेज ‘लापता’ नहीं, सोनिया गांधी के पास हैं; वापस लौटाने की मांग


भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू- India TV Hindi
Image Source : ANI
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू

नई दिल्ली: देश पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निजी पत्रों और दस्तावेजों को लेकर केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है। संस्कृति मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि नेहरू के पत्र ‘लापता’ नहीं हैं, बल्कि वे सोनिया गांधी के पास सुरक्षित हैं। सरकार ने अब इन दस्तावेजों को “राष्ट्र की विरासत” बताते हुए इन्हें वापस लौटाने की मांग की है।

दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा सांसद संबित पात्रा ने संसद में सवाल पूछा कि क्या प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) से नेहरू के पत्र गायब हैं? इसके जवाब में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखित में कहा, “देश के पहले प्रधानमंत्री से संबंधित कोई भी दस्तावेज PMML से लापता नहीं है।” इस जवाब के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और माफी की मांग की, यह कहते हुए कि सरकार पहले गुमशुदगी की अफवाहें फैला रही थी।

2008 में लिए गए थे दस्तावेज

विपक्ष के हमलों के बीच, संस्कृति मंत्रालय ने सोशल मीडिया X पर सिलसिलेवार पोस्ट के जरिए पूरी स्थिति साफ की। मंत्रालय के मुताबिक, सोनिया गांधी की इच्छा थी। 29 अप्रैल 2008 को सोनिया गांधी के प्रतिनिधि एम.वी. राजन ने एक पत्र लिखकर नेहरू के निजी पारिवारिक पत्रों और नोट्स को वापस लेने की इच्छा जताई थी।

सरकार ने बताया कि PMML इन पत्रों की वापसी के लिए सोनिया गांधी के कार्यालय के साथ लगातार संपर्क में है। इस साल 28 जनवरी और 3 जुलाई को भी उन्हें पत्र लिखकर दस्तावेज लौटाने का अनुरोध किया गया है।

“निजी संपत्ति नहीं, राष्ट्रीय धरोहर हैं ये पत्र”

सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि चूंकि इन दस्तावेजों का ठिकाना मालूम है, इसलिए इन्हें ‘लापता’ नहीं कहा जा सकता। मंत्रालय ने कहा, “जवाहरलाल नेहरू से संबंधित ये दस्तावेज राष्ट्र की ‘दस्तावेजी विरासत’ का हिस्सा हैं, न कि किसी की निजी संपत्ति। शोधकर्ताओं और नागरिकों के लिए इन पत्रों का PMML की कस्टडी में होना और उन तक पहुंच होना बेहद महत्वपूर्ण है।”

ये भी पढ़ें-

चीन का ‘जासूस’ पक्षी पकड़ा गया? इंडियन नेवी बेस पर मिला हाई-टेक चीनी GPS लगा सीगल; देखें VIDEO

दिल्‍ली में घर बैठे बुक कर सकेंगे फेवरेट शराब, मोबाइल ऐप पर दिखेगा स्टॉक, जान लीजिए सबकुछ

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *