
रिलायंस जियो
Jio ने देश के कई टेलीकॉम सर्किल में CNAP यानी कॉलर नेम प्रजेंटेशन फीचर को लॉन्च कर दिया है। यह फीचर यूजर्स के फोन पर आने वाले कॉल्स के कॉलर का नाम दिखाएगा। ऐसे में यूजर्स को किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स की पहचान होगी। ऐसे में फ्रॉड का खतरा कम हो जाएगा। दूरसंचार नियामक ने जियो के अलावा एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया को भी CNAP लॉन्च करने के लिए कहा था।
कई टेलीकॉम सर्किल में लाइव
ये टेलीकॉम कंपनियां फिलहाल अलग-अलग टेलीकॉम सर्किल में इस कॉलर नेम प्रजेंटेशन फीचर टेस्ट कर रही हैं या फिर पूरी तरह से लाइव कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने CNAP सर्विस को पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, यूपी ईस्ट, राजस्थान, पंजाब, असमय उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में शुरू की है। वहीं, एयरटेल ने भी पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में CNAP सर्विस शुरू की है।
वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल की बात करें तो Vi 5G ने महाराष्ट्र में इस सर्विस को लाइव कर दिया गया है। वबहींस इसे तामिलनाडु में भी आंशिक तौर पर लाइव किया गया है। BSNL ने फिलहाल पश्चिम बंगाल में CNAP सर्विस लॉन्च की है, जिसे ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है।

सीनैप सर्विस लॉन्च
क्या है CNAP?
जैसा कि नाम से साफ है कि CNAP यानी कॉलर नेम प्रजेंटेशन, जिसमें फोन पर आने वाले इनकमिंग कॉल्स में कॉलर का नाम दिखाई देगा। हालांकि, यह ट्रू-कॉलर या अन्य कॉलर आईडी ऐप्स से बिलकुल अलग है। इसमें यूजर को कॉल करने वाले कॉलर का वही नाम दिखाई देगा, जिस आईडी से सिम कार्ड खरीदा गया है।
यह भी पढ़ें –
OnePlus 13R से कितना अलग है OnePlus 15R? मिलेंगे ये 5 बड़े अपग्रेड्स
7400mAh बैटरी, 12GB रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 15R, जानें कीमत
