OpenAI की ChatGPT को ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलने की योजना, जानिए यूजर्स के लिए क्या-क्या बदल जाएगा


OpenAI ChatGPT- India TV Hindi
Image Source : OPENAI
ओपनएआई चैटजीपीटी

OpenAI ChatGPT: ओपनआई, चैटजीपीटी को एक कंप्लीट ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की योजना बना रहा है जो एप्लिकेशन चला सके और लोगों के लिए एक डिजिटल इंटरफेस के तौर पर काम कर सके। OpenAI ने प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव लाने के लिए ग्लेन कोट्स को ऐप प्लेटफॉर्म के नए हेड के रूप में नियुक्त किया है।

ChatGPT अब चैटबॉट से आगे कैसे बढ़ रहा है?

ChatGPT अब केवल सवालों के जवाब देने तक सीमित नहीं है। ChatGPT ऐप्स जैसी सुविधाओं के साथ OpenAI ने चैटबॉट के अंदर ही थर्ड-पार्टी ऐप्स की वर्किंग कैपिसिटी को शामिल कर लिया है। इस तरह यूजर्स ChatGPT छोड़े बिना ही इमेज एडिटिंग, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट या सर्विसेज तक पहुंच जैसे काम कर सकेंगे। ChatGPT की सर्च करने, समझने और याद रखने की क्षमताओं में AI एजेंटों के इंटीग्रेशन के साथ यह सिस्टम मूल रूप से एक डिजिटल कंट्रोल लेयर के तौर पर काम करता है, ठीक उसी तरह जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम ऐप्स के जरिए यूजर्स और सेवाओं को जोड़ता है।

टाइमिंग का महत्व क्यों है?

OpenAI की घोषणा निम्नलिखित कारणों से काफी टाइमिंग के मुताबिक है। उनके पास पहले से ही ये सुविधाएं मौजूद हैं-जैसे कि

मजबूत डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर

Adobe, Canva और Zillow जैसे ऐप्स के साथ पार्टनरशिप, ज्यादा एडवांस AI मॉडल और एजेंट-बेस्ड वर्कफ्लो रिएक्शन्स जैसी सभी सुविधाओं को एक ही OS जैसे प्लेटफॉर्म के अंतर्गत लाकर, OpenAI AI-ऑपरेटेड कंप्यूटिंग के लिए एक नया बेंचमार्क बना सकता है।

ChatGPT ऑपरेटिंग सिस्टम कब बनेगा?

फिलहाल OpenAI ने इस बदलाव की समय-सीमा के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है। फिर भी ऐप प्लेटफॉर्म के हेड की नियुक्ति से संकेत मिलता है कि OpenAI इस लॉन्ग टर्म योजना को लेकर गंभीर है। इस खबर की पुष्टि खुद ग्लेन कोट्स ने की है और ऐसा लगता है कि वे चैटजीपीटी को महज एक इंटरफेस के बजाय एक ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे प्लेटफॉर्म में बदलने में मदद करने के लिए काम करेंगे।

ग्लेन कोट्स कौन हैं और उनकी भूमिका क्यों महत्वपूर्ण है?

ग्लेन कोट्स पहले शॉपिफाई से जुड़े थे जहां वो वाइस प्रेसिडेंट और प्रोडक्ट हेड के पद पर थे। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स् का कहना है कि बड़े प्लेटफॉर्म और ऐप वातावरण डेवलप करने में उनका एक्सपीरिएंस चैटजीपीटी के भविष्य को आकार देने में मददगार होगा। एक्स पर कोट्स ने पोस्ट किया कि वे चैटजीपीटी को एक ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलने में मदद करने के लिए ओपनएआई में शामिल हो रहे हैं। इस पद के मुताबिक कोट्स कथित तौर पर सीधे निक टर्ली को रिपोर्ट करेंगे जो इस समय ओपनएआई में चैटजीपीटी के हेड हैं।

अभी क्या कमी है?

हार्डवेयर इंटीग्रेशन के तौर पर देखें तो चैटजीपीटी के कंप्लीट ऑपरेटिंग सिस्टम बनने के लिए यह लास्ट फेज होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी एक एआई-ऑपरेटेड डिवाइस डेवलप कर रही है जिसे 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह सफल होता है तो इसे एआई का यूज करने वाले एक कंप्लीट रेटिंग सिस्टम के रूप में डिवाइस, एप्लीकेशन्स और सर्विसेज में इस्तेमाल किया जा सकता है। मौजूदा समय में यह उपलब्धि अभी तक किसी भी कंपनी की तरफ से हासिल नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें

Apple के iPhone Fold के डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन लीक! फोल्डेबल आईफोन में Face ID नहीं होने का दावा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *