
अबराम के एनुअल में बेटी-पत्नी संग पहुंचे शाहरुख खान
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल डे 2025 मुंबई में 18 दिसंबर को हुआ और यह एक स्टार-स्टडेड इवेंट बन गया, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। मौजूद खास चेहरों में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान थे, जो अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ आए थे। यह इवेंट, जो अपने शानदार प्रोडक्शन और सेलिब्रिटी की मौजूदगी के लिए जाना जाता है। एक बार फिर चर्चा में आ गया। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।
अबराम के एनुअल फंक्शन में शाहरुख खान का दिखा जलवा
पैपराजी वायरल भयानी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में शाहरुख खान अपनी कार से गौरी और सुहाना के साथ बाहर निकलते हुए दिखे। खान परिवार को कड़ी सुरक्षा के साथ वेन्यू के अंदर ले जाया गया। सुपरस्टार ने सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जबकि सुहाना और गौरी उनके साथ चलती दिखाई दीं। वहीं, स्कूल के बाहर जमा फैंस किंग खान से मिलने के लिए उनकी ओर दौड़ने लगे।
शाहरुख खान का परिवार अबराम के लिए बना चीयरलीडर
शाहरुख खान अपने सबसे छोटे बेटे अबराम खान को चीयर करने के लिए इवेंट में मौजूद थे। एक्टर ने अक्सर अपने बिजी वर्क शेड्यूल के बावजूद फैमिली को टाइम दिया है और सभी को भी परिवार को प्राथमिकता देने की बात कही है। वहीं, दूसरे वीडियो में कुछ देर बाद आर्यन खान भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के अंदर जाते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर खान परिवार के वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म किंग
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो शाहरुख खान अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट, ‘किंग’ की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स मिलकर बना रहे हैं और यह 2026 में रिलीज होगी। किंग इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशनल ड्रामा और एक नया कहानी कहने का तरीका देखने को मिलेगा।
ये भी पढे़ं-
आराध्या के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या राय का हाथ थामे पहुंचे अभिषेक बच्चन, बिग बी भी साथ आए नजर
नीतीश कुमार हिजाब विवाद पर भड़कीं एक्ट्रेस सना खान, बोलीं- ‘मुझे इतना गुस्सा चढ़ा कि…’
