
अमृतसर के वेरका में पुलिस का एनकाउंटर
पंजाब पुलिस ने अमृतसर के वेरका में एनकाउंटर किया है। गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि 8 दिसंबर को फतेहगढ़ चुरियां रोड पर एक किराना स्टोर पर फायरिंग की घटना हुई थी। शिकायतकर्ता सामने नहीं आया और उसने सहयोग नहीं किया। हमने अपने सूत्रों से जांच की, मामला दर्ज किया और पेशेवर तरीके से जांच आगे बढ़ाई। हमने इस घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती
एक आरोपी हरविंदर डोडी एक वांटेड गैंगस्टर है और उसके गांव के तीन आरोपी निर्मल सिंह उर्फ ज्योत, मनप्रीत मंगू और करनदीप भी गिरफ्तार किए गए हैं। यहां बटाला रोड पर, हम आरोपियों को अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए लाए थे। जब पुलिस टीम हथियार बरामद करने के बाद लौट रही थी, तो निर्मल सिंह ने हमारे एक जवान से एक स्टन कार्बाइन छीन ली और उस पर गोली चलाने की कोशिश की। हथियार लॉक था इसलिए गोली नहीं चली। पुलिस पार्टी ने उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी। लेकिन उसने नहीं सुना। हमारे ASI ने हवा में गोली चलाई और उसे हथियार छोड़ने को कहा, लेकिन उसने नहीं सुना। फिर पुलिस को आत्मरक्षा में उस पर गोली चलानी पड़ी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोहाली में मारा गया बदमाश
इससे पहले मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बालाचौरिया की हत्या के एक संदिग्ध को बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने बताया कि पंजाब के तरन तारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं के रहने वाले हरपिंदर उर्फ मिड्डू का पुलिस की टीम पीछा कर रही थी और इस दौरान हुई गोलीबारी में वह घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
