ओमान में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को किया संबोधित, बोले- ‘हम करते हैं विविधता का सम्मान’


PM Modi Interaction With Indian Community In Oman- India TV Hindi
Image Source : @NARENDRAMODI/ (X)
PM Modi Interaction With Indian Community In Oman

PM Modi Oman Visit: ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी, मोदी’ के नारों के बीच अपना भाषण शुरू किया। ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं मेरे सामने एक मिनी इंडिया देख रहा हूं।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ओमान में रहने वाले भारतीय अकसर भारत आते-जाते रहते हैं। आप भारत की हर घटना से अपडेट रहते हैं। आप सभी देख रहे हैं कि आज हमारा भारत कैसे प्रगति की नई गति से आगे बढ़ रहा है। भारत की गति हमारे इरादों में दिख रही है, हमारे प्रदर्शन में नजर आती है। कुछ दिनों पहले ही आर्थिक विकास के आंकड़े आए हैं और आपको पता होगा कि भारत की विकास दर 8% से भी अधिक रही है यानी भारत लगातार दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना है और ये तब हुआ है जब पूरी दुनिया चुनौतियों से घिरी हुई है।” 

‘भारत का स्पेस प्रोग्राम सिर्फ अपने तक सीमित नहीं’

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भारत का स्पेस प्रोग्राम सिर्फ अपने तक सीमित नहीं है। हम ओमान की स्पेस की उम्मीदों को भी सपोर्ट कर रहे हैं। 6-7 साल पहले, हमने स्पेस कोऑपरेशन पर एक एग्रीमेंट साइन किया था। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ISRO ने इंडिया-ओमान स्पेस पोर्टल डेवलप किया है। अब हमारी कोशिश है कि ओमान के युवाओं को भी इस स्पेस पार्टनरशिप से फायदा मिले। ISRO एक स्पेशल प्रोग्राम चलाता है – युविका। इसके जरिए हजारों भारतीय छात्र स्पेस साइंस से जुड़े हैं। अब हमारी कोशिश है कि ओमान के छात्रों को भी मौका दिया जाए।”

‘भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा’

भारतीय समुदाय और छात्रों के साथ बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “अब, भारत गगनयान के जरिए अपना पहला मानव अंतरिक्ष मिशन भेजने वाला है। वह दिन दूर नहीं जब भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा।”

‘विविधता हमारी संस्कृति का एक मजबूत आधार’

ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हम एक परिवार की तरह एकत्रित हुए हैं। आज हम अपने देश को, अपनी टीम इंडिया को सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत में हमारी विविधता हमारी संस्कृति का एक मजबूत आधार है। हमारे लिए हर दिन एक नया रंग लेकर आता है, हर मौसम एक नया उत्सव बन जाता है, हर परंपरा एक नई सोच के साथ आती है और यही कारण है कि हम भारतीय कहीं भी जाएं, कहीं भी रहें, हम विविधता का सम्मान करते हैं। हम वहां की संस्कृति, वहां के नियम-कायदों के साथ घुल-मिल जाते हैं। ओमान में भी मैं आज यही होते हुए अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं।” 

रिश्ते को सशक्त कर रही है शिक्षा

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “भारत और ओमान के बीच जो रिश्ता व्यापार से शुरू हुआ था आज उसे शिक्षा सशक्त कर रही है। मुझे बताया गया है कि यहां के भारतीय स्कूलों में करीब 46,000 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, इसमें ओमान में रहने वाले अन्य समुदायों के भी हजारों बच्चे शामिल हैं। ओमान में भारतीय शिक्षा के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ये हम दोनों देशों के संबंधों का एक बहुत बड़ा पड़ाव है।” 

पीएम मोदी ने किया परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का जिक्र

भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, “आप सभी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से भी परिचित हैं। यहां ओमान से काफी सारे बच्चे भी इस कार्यक्रम से जुड़ते हैं। मुझे यकीन है कि ये चर्चा आपके काम आती होगी। अभिभावक हों या छात्र, सभी को तनाव मुक्त तरीके से परीक्षा देने में हमारी बातचीत बहुत मदद करती है।” 

यह भी पढ़ें:

चीन को झटका, ट्रंप सरकार ताइवान को देगी अरबों डॉलर के घातक हथियार

इजरायल ने गाजा को फिर बनाया निशाना, अब रिहायशी इलाकों में दागे मोर्टार; कई घायल

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *