कोहरे का कहर! दिल्ली एयरपोर्ट पर 27 फ्लाइट्स कैंसिल, IndiGo ने इतनी घरेलू उड़ानें कर दी रद्द


उड़ानों में देरी या अन्य व्यवधान की संभावना बनी हुई है।- India TV Paisa

Photo:IMAGE POSTED ON X BY @DELHIAIRPORT उड़ानों में देरी या अन्य व्यवधान की संभावना बनी हुई है।

घने कोहरे और दृश्यता (विजिबिलिटी) में तेज गिरावट के कारण गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न एयरलाइनों की 27 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई अन्य फ्लाइट्स अपने तय समय से देरी से संचालित हुईं। कैंसिल की गई उड़ानों में 16 प्रस्थान (डिपार्चर) और 11 आगमन (अराइवल) शामिल हैं। कोहरे के चलते एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे सामान्य उड़ान संचालन संभव नहीं हो पाया।

इंडिगो ने 59 उड़ानों को रद्द किया

खबर के मुताबिक, इसी बीच, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने भी अपने घरेलू नेटवर्क में गुरुवार को 59 उड़ानों को रद्द कर दिया। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, इंडिगो ने शुक्रवार के लिए भी 28 उड़ानों के रद्द होने की जानकारी दी है, हालांकि इन रद्दीकरणों के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की गई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी DIAL ने गुरुवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी में बताया कि घने कोहरे के कारण फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशंस CAT-III परिस्थितियों में किए जा रहे हैं, जिसके चलते उड़ानों में देरी या अन्य व्यवधान की संभावना बनी हुई है।

CAT-III प्रशिक्षित पायलट करने होते हैं तैनात

कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के सुरक्षित संचालन के लिए एयरलाइनों को CAT-III प्रशिक्षित पायलटों और CAT-III मानकों वाले विमानों की तैनाती अनिवार्य रूप से करनी होती है। CAT-III एक उन्नत इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) तकनीक है, जो बेहद कम दृश्यता, जैसे घना कोहरा, बारिश या बर्फबारी, के दौरान भी विमान को सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति देती है। इस प्रणाली के तहत रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) 50 से 200 मीटर होने पर भी विमान उतारे जा सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें और एयरलाइंस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *