देश से फरार, लंदन में जश्न बेहिसाब! ललित मोदी के घर हुई विजय माल्या की आलीशान बर्थडे पार्टी


जन्मदिन की पार्टी में...- India TV Paisa

Photo: POSTED ON X BY @JIM_RYDELL जन्मदिन की पार्टी में ललित मोदी और विजय माल्या एक साथ

भारत में आर्थिक अपराधों के आरोपों के चलते लंबे समय से फरार चल रहे कारोबारी विजय माल्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह कोई कानूनी सुनवाई नहीं, बल्कि लंदन में उनके लिए आयोजित की गई एक बेहद हाई-प्रोफाइल और ग्लैमरस पार्टी है। इस खास प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की मेजबानी IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने अपने बेलग्रेव स्क्वायर स्थित आलीशान घर पर की, जिसकी तस्वीरें और इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

यह पार्टी विजय माल्या के 70वें जन्मदिन से पहले रखी गई थी, जिसे ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ थीम के साथ सजाया गया। पार्टी का इनविटेशन कार्ड भी चर्चा का विषय बना, जिसमें माल्या की कार्टून-स्टाइल तस्वीर के साथ लिखा था “रीमा (बौरी) और ललित आपको अपने प्रिय मित्र विजय माल्या के सम्मान में एक ग्लैमरस शाम के लिए आमंत्रित करते हैं।” इस लाइन ने सोशल मीडिया पर तंज और बहस दोनों को हवा दे दी।

भव्य आयोजन

इस भव्य आयोजन में सिर्फ ललित मोदी और विजय माल्या ही नहीं, बल्कि कई नामी हस्तियां भी शामिल हुईं। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इदरीस एल्बा, जाने-माने फैशन डिजाइनर मनोविराज खोसला और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ भी पार्टी में नजर आईं। तस्वीरों में किरण मजूमदार-शॉ कभी इदरीस एल्बा से बातचीत करती दिखीं तो कभी फैशन डिजाइनर मनोविराज खोसला के साथ पोज देती नजर आईं।

जश्न की तस्वीर

पार्टी में शामिल फोटोग्राफर जिम रिडेल ने इस जश्न की तस्वीर X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की, जिसमें ललित मोदी और विजय माल्या साथ दिखाई दे रहे हैं। रिडेल ने लिखा कि उन्होंने ललित मोदी को उनके खूबसूरत लंदन स्थित घर में विजय माल्या के सम्मान में शानदार पार्टी देने के लिए धन्यवाद दिया। इस पोस्ट को खुद ललित मोदी ने रीट्वीट करते हुए पार्टी की पुष्टि की और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

ललित मोदी का भव्य आयोजन

गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी ललित मोदी अपने भव्य आयोजनों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। हाल ही में उन्होंने लंदन के मैडॉक्स क्लब में अपना 63वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया था, जिसमें विजय माल्या समेत कई करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *