पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय जर्सी पहनकर लहराया झंडा, मैच में भारत की तरफ से खेला; पड़ोसी मुल्क में मचा हाहाकार


India vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच खेल का कोई भी मैदान क्यों ना हो हमेशा एक अलग ही रोमांच देखने को मिलता है। हालांकि इस बार खेल के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ है जिससे पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। पाकिस्तानी कबड्डी टीम के इंटरनेशनल खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत जो अपने मुल्क में काफी लोकप्रिय हैं उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है, जिसके पीछे की बड़ी वजह उनका बहरीन में 16 दिसंबर को हुए एक निजी टूर्नामेंट में भारत की जर्सी पहनकर झंडा लहराने का वीडियो और फोटो सामने आना है।

पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने बुलाई आपात बैठक

उबैदुल्लाह राजपूत के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद अब पाकिस्तान कबड्डी महासंघ यानी पीकेएफ के सचिव राणा सरवर इस मामले में 27 दिसंबर को एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें इस मामले को लेकर चर्चा की जाएगी। बहरीन में हुए इस जीसीसी टूर्नामेंट में उबैदुल्लाह राजपूत के अलावा पाकिस्तानी कबड्डी टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था, जिनपर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार अब लटक रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पीकेएफ के सचिव राणा सरवर ने इस मामले में दिए अपने बयान में कहा कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि यह एक निजी टूर्नामेंट था जिसमें आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, कनाडा, ईरान आदि नामों से निजी टीमें बनाई गई थीं। लेकिन सभी टीमों में अपने-अपने देश के खिलाड़ी थे। भारतीय खिलाड़ियों ने भारतीय निजी टीम का प्रतिनिधित्व किया और उबैदुल्लाह उनके लिए खेले जिसे हम बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

उबैदुल्लाह ने इस मामले में मांगी माफी

बहरीन में हुए इस निजी टूर्नामेंट में उबैदुल्लाह राजपूत की वीडियो और फोटो सामने आने के बाद उन्होंने इस मामले में माफी मांगी है और साफ किया है कि उन्हें बहरीन में इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें उन्हें एक निजी टीम में शामिल किया गया। मुझे इसके बारे में बाद में पता चला कि उन्होंने जिस टीम में मुझे शामिल किया था उसका नाम भारतीय टीम रखा था। मैंने आयोजकों से कहा था कि वह भारत और पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल ना करें।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: इस दिन हो सकता है भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, दोनों टीमों को करना होगा ये काम

सात्विक-चिराग ने BWF फाइनल्स में जीत के साथ की शुरुआत, पहले मैच में चीन की ओलंपिक पदक विजेता जोड़ी को दी मात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *