फ्लैट का किराया मांगने आई मालकिन के कर दिए टुकड़े, सूटकेस में पैक कर बेड में छिपाई लाश; CCTV ने खोली पोल


मृतका दीपशिखा शर्मा...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
मृतका दीपशिखा शर्मा पेशे से शिक्षिका थी।

गाजियाबाद में किराया मांगना एक मकान मालकिन को भारी पड़ गया। यहां के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित एक सोसाइटी में पिछले 5 से 6 महीनों से किराया न देने वाले किरायेदार दंपति ने किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े कर उन्हें एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। कई घंटों तक महिला के लापता रहने पर जब उसकी तलाश शुरू हुई तो CCTV की मदद से पुलिस किरायदारों तक पहुंची। हालांकि आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला?

घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित Aura Chimera सोसायटी की है। 17 दिसंबर दीपशिखा शर्मा निवासी एम-105 ओरा सुमेरा सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन अपने दूसरे फ्लेट पर किराया लेने गई थी। देर रात तक वह घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई। CCTV फुटेज में वह शाम के समय फ्लैट की ओर जाती दिखाई दी, लेकिन वापस आते हुए नहीं दिखी। इस पर संदेह गहराने पर सोसाइटी के लोग किरायेदारों के फ्लैट तक पहुंचे। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

ghaziabad landlady murder

Image Source : REPORTER INPUT

पुलिस हिरासत में आरोपी किरायेदार अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता।

शोर-शराबा होने पर आसपास के फ्लैट्स से लोग बाहर आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच जारी है।

जब मेड को हुआ शक

ACP उपासना पाण्डेय ने बताया,  17 दिसंबर की रात 11.15 बजे थाना नंदग्राम पर पीआरवी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ओरा सुमेरा सोसायटी मे एक मर्डर हो गया है। थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच एवं पूछताछ से पाया गया कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा निवासी एम-105 ओरा सुमेरा सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन अपने दूसरे फ्लेट पर किराया लेने गई थी। जब देर रात तक वह नहीं पहुंची तो उनकी मेड को शक हुआ और वह उस फ्लेट में गई। संदिग्धता के आधार पर उस घर की तलाशी ली जहां पर एक लाल बैग में दीपशिखा शर्मा के शव को बरामद किया गया है।

किरायेदारों के नाम अजय गुप्ता एवं आकृति गुप्ता है। दोनों पुलिस हिरासत में हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

(रिपोर्ट- जुबैर अख्तर)

यह भी पढ़ें-

जिसकी आबरू लूटी, उसी के पति को रेप केस में फंसाने के लिए सहेली संग बुना जाल, इस गलती से खुल गई पोल

VIDEO: शिमला में नेपाली व्यक्ति ने महिला से आभूषण छीने, चेहरे पर दांतों से काटा; हालत देख लोगों की रूह कांप उठी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *