भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF को मिली बड़ी कामयाबी, खुफिया सूचना के बाद जब्त की करोड़ों रुपये की कोकीन


india bangladesh border drugs seized- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारत-बांग्लादेश सीमा पर कोकीन के खेप जब्त। (सांकेतिक फोटो)

भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) की दक्षिण बंगाल सीमांत की 149वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर सफल कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ कोकीन की बरामदगी की है। तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने 316 ग्राम कोकीन जब्त किया, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1.5 करोड़ आंकी गई है। BSF खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ये कामयाबी हासिल की है। 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 149वीं वाहिनी की सीमाचौकी लवंगोला के जवानों ने ग्राम-चर बिनपारा में तलाशी अभियान चलाया। सूचना थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति के घर पर मादक पदार्थ छुपाए गए हैं।

तलाशी के दौरान मिला संदिग्ध पैकेट

बीएसएफ की टीम ने गांव के दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उस घर और आसपास के क्षेत्र की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर से लगभग दो मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। पैकेट को जब्त कर खोलने पर उसमें कोकीन पाया गया। इस अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार नहीं किया गया। बरामद सामग्री को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

 बीएसएफ जवान मुस्तैदी के साथ जुटे

दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ जवान पूरी मुस्तैदी और प्रतिबद्धता के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। हमारी सतत् निगरानी और रणनीतिक अभियानों के कारण तस्करी के बड़े प्रयासों को विफल किया जा रहा है। बीएसएफ अपनी कड़ी निगरानी और सटीक ऑपरेशनों के माध्यम से सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

ये भी पढ़ें- नेहरू पेपर्स विवाद: केंद्र ने कहा- दस्तावेज ‘लापता’ नहीं, सोनिया गांधी के पास हैं; वापस लौटाने की मांग

भारत करने जा रहा बड़ा मिसाइल टेस्ट? बंगाल की खाड़ी में NOTAM घोषित, 3240 किलोमीटर बताई जा रही रेंज

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *