
तस्करी
‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ के लिए मशहूर फिल्म निर्माता नीरज पांडे, इमरान हाशमी के साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म में भारतीय सीमा शुल्क की पेचीदा दुनिया को उजागर करने जा रहे हैं। इमरान हाशमी अभिनीत ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक – मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधारित तस्करी की दुनिया की झलक दिखाई गई है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार निर्माताओं ने बताया कि एक काल्पनिक क्राइम एंटरटेनर, नेटफ्लिक्स सीरीज ‘एक ऐसी दुनिया के द्वार खोलती है जहां हर सूटकेस में एक राज छिपा हो सकता है और हर यात्री संदिग्ध हो सकता है। इस ऑपरेशन के केंद्र में अधीक्षक अर्जुन मीना (इमरान हाशमी) हैं, जो एक तेजतर्रार, शांत और हिसाब-किताब रखने वाले अधिकारी हैं। अपनी टीम के साथ, वे हवाई अड्डे पर तस्करी करने वालों पर नकेल कसते हैं। खुलेआम छिपाई गई विलासिता की वस्तुओं से लेकर संगठित अंतरराष्ट्रीय गिरोहों तक।’
14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
नेटफ्लिक्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘मंजूरी के लिए तैयार हो जाइए। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित, नीरज पांडे द्वारा रचित और राघव जयराथ द्वारा निर्देशित ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ 14 जनवरी, 2026 को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।’ नीरज पांडे द्वारा रचित और राघव जयराथ द्वारा निर्देशित ‘तस्करी’ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ फिल्म निर्माता का चौथा और इमरान हाशमी के साथ पहला सहयोग है। टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कैसे यात्रा और व्यापार जगत तस्करों के निशाने पर है, जिसमें सीमा शुल्क अधिकारी मुख्य भूमिका में हैं। इमरान हाशमी एक नए अवतार में एक ऐसे नेता की भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें घातक प्रवृत्ति और बुद्धिमत्ता है।
किरदार को लेकर क्या बोले इमरान हाशमी
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए हाशमी ने बताया, ‘तस्करी मेरे लिए कई मायनों में रोमांचक था। नीरज पांडे के साथ काम करने और उनकी दुनिया में कदम रखने का यह मेरा पहला अनुभव है। कस्टम अधिकारी का किरदार निभाना मेरे लिए बिल्कुल नया है और अर्जुन मीना शोर मचाने वाला या दिखावटी नहीं है, वह शांत, चौकस और हमेशा दो कदम आगे की सोचने वाला व्यक्ति है। मुझे उस किरदार में ढलने में बहुत मजा आया।’ नीरज पांडे ने इस बात पर भी जोर दिया कि वे इस सीरीp के माध्यम से रीति-रिवाजों की अनछुई दुनिया को प्रस्तुत करना चाहते हैं। इमरान हाशमी के अलावा, सीरीज में शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज भी हैं। ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी, 2025 को होगा।
ये भी पढ़ें- ऋचा चड्ढा की फिल्म जिसने दिलाई जिंदगी की असल खुशियां, वलेन का रोल निभाते हुए हीरो को दे बैठी थी दिल
ऐश्वर्या राय जितनी खूबसूरत हसीना, कहलाई डुप्लीकेट, गहरी नीली आंखें देख धोखा खा जाते हैं लोग
