
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
AUS vs ENG: ऑस्ट्र्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का तीसरा टेस्ट मैच ए़डिलेड में खेला जा रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट खोकर 326 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद दूसरे दिन का आगाज होते ही मिचेल स्टार्क ने शानदार अर्धशतक जड़ा। स्टार्क के बल्ले से आया यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने दूसरे टेस्ट में 77 रनों की पारी खेली थी।
स्टार्क ने बल्ले से फिर किया कमाल
मिचेल स्टार्क के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 350 से ज्यादा रनों का स्कोर पार करने में सफल रही। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए खतरा बन रहे मिचेल स्टार्क को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपना चौथा शिकार किया। इसके बाद नाथन लायन का शिकार करने के साथ ही अपने खाते में 5 विकेट कर लिए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 371 रनों पर सिमट गई। तीसरे टेस्ट के पहले दिन आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन को अपना शिकार बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार खोला पंजा
गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर के टेस्ट करियर का यह चौथा 5 विकेट हॉल है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। आर्चर 6 साल बाद 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए हैं। 30 साल के आर्चर ने अगस्त 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन पिछले 6 सालों में वह इंग्लैंड के लिए सिर्फ 18 टेस्ट मैच खेल पाए हैं क्योंकि उनका करियर लगातार चोटों से प्रभावित रहा है। इस दौरान 33 टेस्ट पारियों में उन्होंने 30.27 के औसत से 59 विकेट अपनी झोली में किए हैं।
5 मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टेस्ट मैच 8-8 विकेट से अपने नाम किए थे। अब ऑस्ट्रेलिया की कोशिश एशेज 2025-26 में अजेय बढ़त हासिल करने पर लगी है। स्टीव स्मिथ बीमारी के चलते एडिलेड टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा खेल रहे हैं, जिन्होंने पहले दिन 82 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने शानदार शतक जड़ा।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: लखनऊ में समय से क्यों शुरू नहीं हो पाया टी20 मुकाबला, कारण आ गया सामने
SRH ने इस खिलाड़ी पर खर्च किए 13 करोड़, अभी नाइट राइडर्स के लिए मचा रहा है बल्ले से धमाल
