
दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर
Delhi Air Pollution LIVE: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण पर दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा कहते हैं, “आज संसद में वायु प्रदूषण पर चर्चा हो रही है। आपके सामने वे सभी कार्य हैं जो किसी भी सरकार को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए पूरे करने चाहिए थे। चाहे वह कचरे के ढेर हटाना हो, फुटपाथों की मरम्मत करना हो, ई-कचरा प्रबंधन हो, यमुना की सफाई हो, सड़कों की सफाई हो, आदि… आम आदमी पार्टी की सरकार को ये सभी कार्य पिछले 11 वर्षों में कर देने चाहिए थे। अगर आम आदमी पार्टी सरकार ने इनमें से आधे कार्य भी कर दिए होते, तो हमें केवल शेष कार्य ही करने पड़ते… लेकिन अरविंद केजरीवाल और आप सरकार ने पिछले 11 वर्षों में एक भी कार्य नहीं किया है…”
