
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल
ICC T20 Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का आखिरी मैच अभी बाकी है। ये 19 दिसंबर को खेला जाएगा। मैच के बारे में कुछ बातें आपको बताएंगे, लेकिन इससे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले से पहले आईसीसी की टी20 रैंकिंग कैसी है। ये भी बताएंगे कि भारत और साउथ अफ्रीका की रेटिंग और रैंकिंग इस वक्त क्या चल रही है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा मैच हो गया रद
आईसीसी की ताजा रैंकिंग की बात करें तो ये 14 दिसंबर तक अपडेट की गई है। यही वो तारीख है जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था। उसके बाद अगला मैच यानी चौथा मैच 17 दिसंबर को होना था, लेकिन इसे खराब मौसम के कारण रद कर दिया गया। अगर ये मैच हुआ होता तो रैंकिंग भी अपडेट की गई होती। दरअसल मैच ही नहीं हुआ, इसलिए बदलाव की कोई जरूरत ही नहीं पड़ी।
टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज
अब बात करते हैं मौजूदा रैंकिंग की। इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर काबिज है। भारत की रेटिंग अभी 272 की चल रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 267 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच अच्छा खासा फासला है, जो हाल फिलहाल खत्म होते हुए नहीं दिखता। आने वाले कुछ और वक्त तक भारतीय टीम ही पहले नंबर पर रहेगी, भले ही वो मैच हार ही क्यों ना जाए।
साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 5 पर
इन दो टॉप टीमों के बाद आगे की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम आती है। इंग्लैंड की रेटिंग 258 की चल रही है। न्यूजीलैंड की टीम नंबर चार पर है। उसकी रेटिंग 251 की है। इसके बाद आता है साउथ अफ्रीका की टीम का नंबर। साउथ अफ्रीकी टीम इस वक्त 241 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें इससे भी नीचे की ओर हैं।
जल्दी शुरू होगा ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों का सिलसिला
अभी कुछ एक टीमें टेस्ट खेल रही हैं, इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के नाम आते हैं। इसलिए उनकी रेटिंग में हाल फिलहाल कोई बदलाव नहीं आया है। लेकिन जल्द ही सभी टीमें टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए मैदान में उतरेंगी, क्योंकि फरवरी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। उसके बाद रैंकिंग और रेटिंग में काफी हलचल देखने के लिए मिल सकती है।
यह भी पढ़ें
Asia Cup: कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम श्रीलंका सेमीफाइनल, इस चैनल पर देख पाएंगे लाइव
IND vs SA: कब होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका आखिरी टी20 मुकाबला, ये है उसकी तारीख
