india vs pakistan final in u19 asia cup if both teams won their semi finals IND vs PAK: इस दिन हो सकता है भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, दोनों टीमों को करना होगा ये काम


vaibhav suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : PTI
वैभव सूर्यवंशी

U19 Asia Cup: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों की एक बार फिर से टक्कर होने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है। हालांकि इसके लिए दोनों टीमों को कुछ करना होगा, तभी ऐसा होगा। मजे की बात ये है कि दोनों टीमें किसी छोटे मोटे मुकाबले में नहीं, बल्कि फाइनल में टकरा सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं आपस में भिड़ने के लिए भारत और पाकिस्तान को क्या करना होगा, वहीं अगर ऐसा हुआ तो ये दोनों टीमें कब आमने सामने आ सकती हैं। 

अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा

इस वक्त अंडर 19 एशिया कप खेला जा रहा है। अब सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें भी शामिल हैं। सेमीफाइनल मैच 19 दिसंबर को खेले जाएंगे। जहां एक ओर भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा, वहीं पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश से भिड़ती हुई नजर आएगी। 

भारत और पाकिस्तान ने जीते सेमीफाइनल तो होगी फाइनल में टक्कर

दोनों सेमीफाइनल जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि 19 दिसंबर को खेले जाएंगे और एक ही वक्त पर होंगे। दोनों मैच भारतीय समय अनुसार साढ़े 10 बजे से दुबई में खेले जाएंगे। अगर दोनों टीमें अपने अपने मैच जीतने में कामयाब होती हैं तो फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। दोनों मैच शुक्रवार को होंगे। फाइनल मैच की बात की जाए तो ये मुकाबला 21 दिसंबर को होगा, यानी रविवार को फाइनल होगा।

टीम इंडिया पाकिस्तान को दे चुकी है 90 रन से पटकनी

इससे पहले इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमें आमने सामने आ चुकी हैं। तब भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों के भारी अंतर से हराने में कामयाबी हासिल की थी। भारत की युवा टीम पाकिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत है और अगर भारत पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया तो भारत के पास संभावना है कि वो इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर ले। 

टीम इंडिया अभी तक अजेय

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। भारत ने अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। पहले भारत ने यूएई को हराया और इसके बाद पाकिस्तान को भी मात दी थी। आखिरी लीग मैच में भारत ने मलेशिया को हराया और अजेय है। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में श्रीलंका और उसके बाद फाइनल को भी जीत जाती है तो बिना एक भी मैच हारे टीम इंडिया अंडर 19 एशिया कप अपने नाम कर लेगी, जो एक बड़ी उपलब्धि होगी।

यह भी पढ़ें 

लखनऊ T20 मुकाबला रद होने से टीम इंडिया को मिला डायरेक्ट फायदा, साउथ अफ्रीका के सपनों पर फिरा पानी

इंग्लैंड को वापस मिला गंवाया हुआ रिव्यू, जैसे ही मानी गई गलती, लिया गया बड़ा फैसला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *