india vs south Africa 5th t20 kab hai kahan khela jayega match kitne baje hoga shuru | IND vs SA: कब होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका आखिरी टी20 मुकाबला, ये है उसकी तारीख


suryakumar yadav and aiden markram- India TV Hindi
Image Source : AP
सूर्यकुमार यादव और एडन मारक्रम

India vs South Africa: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का भारत दौरा अब खत्म होने की ओर है। पहले टेस्ट सीरीज खेली गई और उसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन किया गया। अब टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका आखिरी मैच अब करीब है। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज का पांचवां मैच कब और कहां खेला जाएगा। 

टीम इंडिया के पास एक और टी20 सीरीज जीतने का मौका

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के चार मैच हो चुके हैं। हालांकि ये बात और है कि चौथा मैच खराब मौसम के कारण नहीं हो पाया। लेकिन तीन मैच धमाकेदार अंदाज में खेले गए। दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। अब भारत के पास मौका है कि आखिरी मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करे। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम भले ही अभी पीछे है और सीरीज जीत नहीं सकती, लेकिन उसके पास मौका है कि आखिरी मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया जाए। 

अहमदाबाद में 19 दिसंबर को खेला जाएगा भारत ​बनाम साउथ अफ्रीका पांचवां टी20 मैच 

सीरीज का आखिरी मैच अब ज्यादा दूर नहीं है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को ये मैच खेला जाना है। इसी मैच से तय होगा कि सीरीज किस ओर जाएगी। हालांकि टीम इंडिया अगर आखिरी मैच हार जाए तो भी सीरीज नहीं हारेगी, ये बराबरी पर खत्म होगी। लेकिन अब आखिरी मुकाबले में ज्यादा वक्त नहीं है। चौथे और पांचचें टी20 मैच के बीच केवल एक ही दिन का गैप है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम गुरुवार को ही लखनऊ से अहमदाबाद रवाना हो जाएंगी। आखिरी मैच दुनिया के सबसे ​बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी आखिरी चरण में है। मैच शाम को सात बजे से शुरू होगा।

ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में की थी। भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों के भारी अंतर से मात दी थी। लेकिन दूसरे ही मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी की और 51 रन से मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद तीसरे मैच को भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली। अ​ब आखिरी मैच की बारी है, जिसका इंतजार काफी ​ब्रेसबी से किया जा रहा है। देखना होगा कि दोनों टीमें इसमें कैसा प्रदर्शन करती हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs PAK: इस दिन हो सकता है भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, दोनों टीमों को करना होगा ये काम

लखनऊ T20 मुकाबला रद होने से टीम इंडिया को मिला डायरेक्ट फायदा, साउथ अफ्रीका के सपनों पर फिरा पानी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *