
भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल।
Punjab Nikay Chunav Result: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में बुधवार को अब तक घोषित परिणामों के अनुसार, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) बढ़त बनाए हुए है। बैलट पेपर से हुए चुनाव की काउंटिंग लगातार जारी है। पार्टी ने इन परिणामों को राज्य सरकार की जन-केंद्रित नीतियों का स्पष्ट समर्थन बताया है। अधिकारियों ने बताया कि मतपत्रों की गिनती अभी जारी है, इसलिए पूर्ण परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। अब तक घोषित रुझानों और परिणामों के अनुसार, जिला परिषदों और पंचायत समितियों के अधिकतर क्षेत्रों में ‘आप’ आगे है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस है लेकिन कांग्रेस का कहना है कि जो नतीजे आए हैं उससे वो संतुष्ट हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों को जीतने के लिए बैलेट्स पेपर में हेर-फेर, सरकारी तंत्र, पैसे और पॉवर का इस्तेमाल किया है।
अब तक का अपडेट
अब तक सामने आए नतीजों में आम आदमी पार्टी बंपर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर इन चुनाव के नतीजों में उभरी है। कांग्रेस दूसरे स्थान पर, उसके बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का स्थान रहा। बड़ी बात ये है कि आम आदमी पार्टी की सरकार और संगठन से जुड़े कई बड़े चेहरों के गांवों में पार्टी को हार मिली है। स्पीकर कुलतार सिंह संधवा के गांव संधवा में आम आदमी पार्टी की हार हुई है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां के गांव खुड्डियां में भी आम आदमी पार्टी हार गई है। वहीं, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेर के गांव कुराड़ में आम आदमी पार्टी हार गई है। बता दें कि, आम आदमी पार्टी के चीफ स्पोक्सपर्सन कुलदीप धालीवाल के गांव जगदेव कलां में पार्टी को हार मिली है। इसके अलावा विधायकों सुखबीर सिंह, मास्टर जगसीर सिंह, कुलवंत सिंह पंडोरी और विधानसभा में आम आदमी पार्टी की चीफ व्हिप बलजिंदर कौर के गांवों में भी पार्टी को हार मिली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के गांव सतौज में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है।
अमन अरोड़ा ने दी प्रतिक्रिया
आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के अब तक घोषित परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि अब तक के परिणाम और चुनावी रुझान पंजाब सरकार की नीतियों के प्रति जनता के झुकाव को दर्शाते हैं। अरोड़ा ने कहा कि जिला परिषदों के 71 क्षेत्रों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिनमें से आप ने 60, कांग्रेस ने सात और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक-एक क्षेत्र में जीत दर्ज की है, जबकि दो क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं। उन्होंने दावा किया, ‘अब तक घोषित नतीजों में से लगभग 85 फीसदी क्षेत्रों में परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं। अब तक 1,875 क्षेत्रों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिनमें से लगभग 68 प्रतिशत यानी 867 क्षेत्रों में आप के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।’ उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस को 216 क्षेत्रों में, शिअद को 129 क्षेत्रों में, निर्दलीय उम्मीदवारों को 63 क्षेत्रों में और भाजपा को 20 क्षेत्रों में जीत हासिल हुई है।’ दावा करते हुए वे बोले कि, ‘जिला परिषदों के 113 क्षेत्रों और पंचायत समितियों के 257 क्षेत्र में आप उम्मीदवार आगे हैं। यह चुनाव में एकतरफा माहौल को दर्शाता है। गांवों के लोगों ने आप के सुशासन को मान्यता दे दी है।’
केजरीवाल और सीएम मान की कॉन्फ्रेंस
बता दें कि, 12 बजे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंग। इसमें वे जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया देंगे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि, जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनावों को 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है।
ये भी पढ़ें-
रेलवे ट्रैक से ट्रेन की पटरियां चोरी क्यों नहीं होती, चुराने से क्यों कांपते हैं चोर-उचक्के; सुनकर यकीन नहीं होगा
