VIDEO: शहीद जवान के शव को देखकर पापा..पापा पुकारती रही मासूम बेटी, आखिरी विदाई जिसने भी देखा रो दिया


शहीद जवान के शव को देखकर पापा..पापा पुकारती रही बेटी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
शहीद जवान के शव को देखकर पापा..पापा पुकारती रही बेटी

उधमपुर के माजलता में शहीद हुए अमजद खान का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद जवान का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो उनकी एक साल की बेटी अपने पिता को आखिरी देने पहुंची। पिता के शव को देखकर मासूम बेटी पापा..पापा…पुकारती रही लेकिन अमजद खान नहीं जागे। बेटी को पता ही नहीं था कि अब उसके पापा कभी नहीं जागेंगे। बेटी का पापा के प्रति लगाव देखकर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए। भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर बेटी पापा..पापा बुलाती रही

वीडियो में देखा जा रहा है कि शहीद अमजद खान का पार्थिक शरीर घर आया हुआ है। डेड बॉडी ताबूत में रखा गया है। बेटी ताबूत में रखे शव के पास जाते ही अपने पापा को पहचान गई। एक साल की बेटी रूंधी आवाज में  पापा..पापा..बोल रही है। वह अपने पापा को जगाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखों में पानी आ गए। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसकी भी आंखों से आंसू निकल गए। 

अमजद खान का गीत गाते हुए वीडियो वायरल

वहीं, अमजद खान का शहीद होने से पहले का एक अन्य वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बिस्तर पर लेटे हुए हैं और कुछ गीत गुनगुना रहे हैं। गीत गाते हुए वह सुर ताल का भी काफी ध्यान दे रहे हैं।

वीडियो यहां देखें

अमजद खान को पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि आतंकवाद के खिलाफ चल रहे एक ऑपरेशन में कांस्टेबल अमजद अली खान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी अमजद खान को श्रद्धांजलि दी है। एक्स हैंडल पर लिखे संदेश में पुलिस ने कहा कि हीरो कभी नहीं मरते! नलिन प्रभात, DG-P, और J&K पुलिस के सभी रैंक, कांस्टेबल अमजद अली खान की शहादत को सलाम करते हैं, जिन्होंने उधमपुर जिले के सोआन के जंगल में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम शहीद के परिवार के दुख और दर्द में उनके साथ हैं।

रिपोर्ट- राही कपूर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *