गोवा जिला पंचायत चुनाव: 50 सीटों के लिए कल होगी वोटिंग, मतदान को लेकर जान लें सभी जरूरी बातें


गोवा जिला पंचायत चुनाव- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (ECI)
गोवा जिला पंचायत चुनाव

गोवा जिला पंचायत चुनाव: गोवा में 20 दिसंबर, 2025 को नए जिला पंचायतों की 50 सीटों के लिए मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 8.68 लाख मतदाता मतदान के पात्र हैं, क्योंकि सभी जिला पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान मतपत्र द्वारा होगा। 20 दिसंबर को कुल 8,68,637 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 420431 पुरुष और 448201 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान 20 दिसंबर को होगा और मतगणना 22 दिसंबर को होगी।

वोटिंग के लिए क्या हैं गाइडलाइंस, जान लें

  • उत्तरी और दक्षिणी गोवा के जिला मजिस्ट्रेटों ने आगामी जिला पंचायत चुनावों के लिए निषेधाज्ञा जारी की है। 

     

  • मतदान केंद्रों से 100 मीटर के दायरे में स्थित सभी रेस्तरां, बार, चाय की दुकानें, पान की दुकानें, ढाबे और गड्डा सहित अन्य खाद्य प्रतिष्ठान 20 दिसंबर को मतदान के दिन सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे।
     
  • 22 दिसंबर को सुबह 6 बजे से मतगणना पूरी होने तक मतगणना केंद्रों पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लागू रहेंगे।
     
  • दोनों जिला मजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने जिला पंचायत क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने या जमा होने पर रोक लगा दी है।
     
  • मतदान अधिकारियों, मजिस्ट्रेटों, पुलिस कर्मियों और चुनाव ड्यूटी के लिए अधिकृत सरकारी कर्मचारियों सहित ड्यूटी पर तैनात लोक सेवकों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।
     
  • साथ ही, ये आदेश वास्तविक विवाह या अंत्येष्टि जुलूसों और धार्मिक जुलूसों या समारोहों पर लागू नहीं होंगे।
     
  • इन आदेशों का पालन न करने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 (बीएनएस) की धारा 223 के तहत और लागू कानूनों के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
     
  • सभी 50 निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 22 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। 

आरक्षित सीटों की जानकारी

  1. चुनाव आयोग के अनुसार, गोवा विधानसभा की मतदाता सूची 1 जनवरी, 2025 तक की है।
     
  2. उत्तरी गोवा में महिलाओं के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं।
     
  3. ओबीसी के लिए सात और अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए एक-एक आरक्षित सीटें हैं।
     
  4. दक्षिणी गोवा में महिलाओं के लिए दस सीटें आरक्षित हैं।
     
  5. ओबीसी के लिए छह और एसटी के लिए पांच सीटें आरक्षित हैं।
     
  6. कुल 1,284 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 658 उत्तरी गोवा में और 626 दक्षिणी गोवा में हैं।

जानें क्यों खास है इस बार का ये चुनाव

  • गौरतलब है कि जिला परिषद चुनाव 2027 में होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न दलों के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला होगा।
     
  • 2022 में हुए पिछले गोवा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 20 सीटें जीती थीं।
     
  • महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी ने दो सीटें जीतीं। कांग्रेस ने 11 सीटें और आम आदमी पार्टी ने दो सीटें जीतीं।
     
  • निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीतीं, जबकि दो सीटें अन्य उम्मीदवारों ने हासिल कीं। 
     
  • “कांग्रेस ने कहा है,  पार्टी हर गोवावासी के मतदान के मौलिक अधिकार की रक्षा करने के अपने मिशन में अडिग है और हम गोवा में #VoteChori के हर प्रयास का विरोध करेंगे, चाहे कोई भी इसे करने की कोशिश करे।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *