
सांकेतिक तस्वीर
पटनाः बिहार में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। घने कोहरे के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है। शीतलहर के कारण जिले के सभी स्कूलों के खुलने का समय बदल दिया गया है। पटना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीएम) ने जिले के सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किए हैं। तापमान गिरने के कारण स्कूल सिर्फ सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक ही खुले रहेंगे। जिन क्लास में प्री-बोर्ड/बोर्ड एग्जाम हैं, वे सामान्य समय के अनुसार ही चलेंगी। यह आदेश 19 से 25 दिसंबर तक लागू रहेगा।
ठंड के कारण डीएम ने बदला स्कूलों का समय
शीतलहर और तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए, पटना जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा और ठंड से बचाव सुनिश्चित करने के लिए स्कूल के समय में आधिकारिक तौर पर बदलाव किया है। पटना जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल अब बदले हुए समय पर चलेंगे।
छपरा में 10वीं तक के स्कूल 21 दिसंबर तक बंद
छपरा में कड़ाके की ठंड के कारण 10वीं तक के सभी स्कूल 21 दिसंबर तक बंद रहेंगे। कोल्डवेव को देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। डीएम के आदेश के अनुसार, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम को 4.30 तक चलेंगी।
बिहार के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण मौसम बहुत खराब हो गया है, जिससे राज्य के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें लगभग शून्य विजिबिलिटी और कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी गई है। पटना मौसम अलर्ट के अनुसार, तापमान 5-17°C के बीच रहेगा और सुबह के समय पूरे इलाके में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो जाएगी।
